Chhath Puja 2025: पूरे देश में छठ महापर्व की धूम है. हर कोई इस त्योहार को बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाता है. आम से लेकर खास तक इस त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी छठ महापर्व को बेहद धूमधाम से मना रही हैं. सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह से लेकर मनीषा रानी तक ने अपनी छठ पूजा की फोटोज शेयर की हैं. फैंस उनकी फोटोज पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर छठ पूजा की फोटोज शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षरा ने खास कैप्शन भी लिखा है. इसके अलावा मनीषा रानी ने भी अपने फैंस के साझ छठ पूजा की झलकियां शेयर की हैं, जिनपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ना सिर्फ अक्षरा और मनीषा बल्कि नेहा मर्दा भी छठ पूजा करती नजर आईं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









