Chatrapathi Box Office Collection Day 5: तेलुगू एक्टर साईं बेलमकोंडा श्रीनिवास अपनी फिल्म ‘छत्रपति’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा शानदार किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, 12 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस बीच अब इस फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि बेलमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने 5वें दिन कितनी कमाई की है।
श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा की फिल्म ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 5वें दिन 26 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं अगर अब इस फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा की फिल्म का कलेक्शन 2.18 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कमाई
इसी के साथ अगर इस फिल्म की चार दिनों की कमाई की बात करें को ‘छत्रपति’ ने पहले दिन 45 लाख, दूसरे दिन 60 लाख, तीसरे दिन 53 लाख और चौथे दिन 40 लाख रुपये कमाए हैं।
वी.वी. विनायक ने किया है फिल्म का निर्देशन
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन वी.वी. विनायक ने किया है। वहीं, इस फिल्म में श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की दिलचस्प बात ये है कि ये एक हिंदी फिल्म है, जिसे साउथ के ही निर्माता-निर्देशकों से तैयार किया है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल या किसी और साउथ भाषा में रिलीज नहीं किया जा रहा है।
रिवेंज ड्रामा फिल्म है ‘छत्रपति’
बताते चलें कि 12 मई को रिलीज हुई फिल्म छत्रपति 2005 में तेलुगू फिल्म का रीमेक है, जो कि एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को लेकर दर्शको में बहुत एक्साइटमेंट था। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई अब लगातार गिरती जा रही है। इसी के साथ अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।