Chahat Pandey Eviction Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते में आकर चाहत पांडे का सफर घर से खत्म हो गया है। उनका एविक्शन फैंस के लिए काफी शॉकिंग तो रहा ही है, साथ में मेकर्स के लिए सवाल भी छोड़ गया है। यह तो पहले से तय था कि 14वें हफ्ते घर में डबल एविक्शन होगा। श्रुतिका के बेघर होने के बाद रजत दलाल और चाहत पांडे में से किसी एक का जाना तय था। माना जा रहा था कि दूसरा एविक्शन घरवालों की वोटिंग के आधार पर होगा लेकिन ऐन मौके पर बिग बॉस ने खेल करते हुए चाहत को घर से बेघर कर दिया। इस फैसले ने बिग बॉस को फिर से एक्सपोज कर दिया है क्योंकि वोटिंग लाइन बंद थीं। सबसे पहले आइए जानते हैं कि नॉमिनेशन किस आधार पर हुआ था?
किस आधार पर हुआ था नॉमिनेशन?
दरअसल, बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते के लिए जब नॉमिनेशन टास्क हुआ था, उस वक्त तीन ग्रुप बनाए गए। पहला ग्रुप ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा का था और दूसरे ग्रुप में रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत पांडे थीं। तीसरे ग्रुप में शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा और चुम दरांग थीं जिन्हें टास्क खेलने का मौका नहीं मिला। बिग बॉस ने रजत के ग्रुप को नॉमिनेट कर दिया ये कहते हुए कि रजत ने टास्क में रूल तोड़ा था। उन्होंने मना करने के बावजूद टास्क में गिनती जारी रखी। जबकि यही गलती ईशा ने की लेकिन उनका ग्रुप सेफ रहा।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena से मीडिया ने पूछे तीखे सवाल, ‘लाडले’ की चुप्पी कर देगी ट्रॉफी से दूर?
जनता के वोटों से बेघर हुईं श्रुतिका
रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत पांडे नॉमिनेट हो गए जिनके लिए वोटिंग लाइन मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक खोली गईं। इस दौरान पहला एविक्शन जनता के वोटों के आधार पर श्रुतिका का हुआ। क्योंकि घर में डबल एविक्शन होना था, इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि अगला एविक्शन घरवालों की वोटिंग के आधार पर होगा।
Chahat Pandey has been EVICTED from the Bigg Boss 18 house due to fewer votes just before the FINALE week.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 11, 2025
वोटिंग लाइन बंद फिर एविक्शन कैसे?
करणवीर मेहरा भी घरवालों से बात करते दिखे थे कि दूसरा एविक्शन घरवालों के वोटों से होगा। इस दौरान उन्होंने रजत दलाल को बेघर करने के लिए घरवालों को एकजुट करना शुरू कर दिया। वोटिंग लाइन बंद रहीं और घरवालों से वोटिंग भी नहीं कराई गई। ऐसे में चाहत पांडे बेघर कैसे हो सकती हैं?
फैंस का कहना है कि मेकर्स ने चाहत को पर्सनल अटैक की वजह से बेघर किया है। गौरतलब है कि चाहत की मां ने बिग बॉस पर उनकी बेटी के लिए स्टैंड नहीं लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद से मेकर्स लगातार चाहत को टारगेट कर रहे थे।