---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

देशभक्ति मेरे डीएनए में…’ Celina Jaitly ने PAK पर निकाली भड़ास, बैन को किया सपोर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने पर अपना सपोर्ट दिया है। साथ ही कहा कि इतिहास हमेशा याद रखेगा कि कौन देश के लिए खड़ा हुआ और कौन पीछे हट गया।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 14, 2025 12:23
celina jaitely slams fawad khan mahira khan for silence of pakistan terrorism
Celina Jaitly File Photo

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान काे मुंहतोड़ जवाब दिया। यही नहीं पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों पर भी पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। भारत के इस फैसले का बॉलीवुड स्टार्स ने स्वागत किया है। वहीं अब सेलिना जेटली ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में फवाद खान, माहिरा खान और हानिया आमिर समेत पाकिस्तानी स्टार्स पर अपनी भड़ास निकाली है।

पाक एक्टर्स पर बैन का किया सपोर्ट

न्यूज18 शोशा से बातचीत में सेलिना जेटली ने पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन किए जाने पर अपना समर्थन जताया है। उन्होंने कहा, ‘भारत को पहले आ जाना चाहिए था। हमारा राष्ट्र हित हमेशा हमारी पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए। पाकिस्तानी एक्टर्स हमारी फिल्म इंडस्ट्री का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन उनकी सरकार की ओर से समर्थित आतंकवाद पर बात करने पर हमेशा चुप्पी बनाए रखते हैं। उनके पास बदलाव की मांग करने और हिंसा की निंदा करने के लिए स्टेज है लेकिन फिर भी वह चुप रहना चुनते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढें: Aly Goni सीजफायर तोड़ने पर भड़के तो लोगों ने किया ट्रोल, अब एक्टर ने दिया करारा जवाब

देशभक्ति का मतलब दिखावा करना नहीं

सेलिना जेटली ने आगे कहा, ‘जब तक वास्तविक जवाबदेही नहीं हो जाती है और आतंकी नेटवर्क खत्म करने के लिए ईमानदारी के साथ कोशिश नहीं होती है, हमें दृढ़ रहना चाहिए। क्लियर बाउंड्री बनाए रखनी चाहिए।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब लाखों लोगों को प्रभावित करने की शक्ति रखने वाले लोग चुप हो जाते हैं तो वह चुप्पी बाहरी हो जाती है। देशभक्ति का मतलब दिखावा करना नहीं है। इसका मतलब है कि अपने देश के लिए उस वक्त खड़े होना जब उसे आपकी सबसे ज्यादा जरूरत हो।’

इतिहास हमेशा रखेगा याद

‘अपना-सपना मनी मनी’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इतिहास हमेशा याद रखेगा कि कौन खड़ा हुआ और कौन पीछे हट गया लेकिन सम्मानित युद्ध के दिग्गज की बेटी और पोती और एक स्पेशल फोर्स ऑफिसर की बहन के रूप में मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकती हूं कि देश भक्ति मेरे डीएनए में है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ये बिल्कुल वैसी ही एकजुटता है, जो अभी मायने रखती है। जब हमारे जवान फ्रंटलाइन पर होते हैं तो उनकी फैमिली कभी न साेच पाने वाली क्षति का शोक मनाते हैं। ऐसे में हमारी इंडस्ट्री के लिए रुक कर चिंतन करना सही है।’

First published on: May 14, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें