Celebrity MasterChef Winner Revealed: सोनी टीवी के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले अब बेहद नजदीक आ चुका है। शो अपने अंतिम पड़ाव की तरफ हैं। ऐसे में शो के विजेता को लेकर भी अब काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। आखिर कौन बना है शो का विजेता, इसे लेकर अब तक कई रिपॉर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट के ही मुताबिक अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना के शो जीतने की बात सामने आई थी लेकिन जो खबर सामने आ रही है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
तेजस्वी प्रकाश ने जीता शो
दरअसल अब रिपोर्ट के मुताबिक शो की विनर कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश ही बनी हैं। जी हां, तेजस्वी प्रकाश ने इस शो को जीत लिया है और बाकी सभी सेलेब्स कुक पीछे रह गए हैं। टेली अपडेटर नाम के इंस्टाग्राम पेज ने बताया है कि उनके सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक तेजस्वी ने शो को जीता है। कुछ समय पहले भी तेजस्वी प्रकाश के शो जीतने की बात सामने आई थी लेकिन कोई भी खबर पुख्ता तौर पर सामने नहीं आई थी। हालांकि अभी भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई जा सकती क्योंकि आखिर में भी कुछ भी हो सकता है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कबिता सिंह के एविक्शन पर भड़के फैंस
7 मार्च को प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि गौरव खन्ना और निक्की तंबोली एलिमिनेशन से बच गए, जबकि कबिता सिंह को शो से बाहर होना पड़ा। इस फैसले से फैंस बेहद नाराज हैं और सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स और जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार को जमकर निशाने पर ले रहे हैं।
लोगों ने शो को कहा बायस्ड
कबिता सिंह के एलिमिनेशन पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने शो को पक्षपाती बताया और आरोप लगाया कि कुछ कंटेस्टेंट्स को जानबूझकर बढ़ावा दिया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा, ‘तेजस्वी प्रकाश के पक्ष में शो का झुकाव साफ नजर आता है। वो सेंधा नमक को साधारण नमक कह देती हैं, फिर भी उन्हें कुछ नहीं कहा जाता।’ वहीं, एक और यूजर ने सवाल उठाया, ‘क्या कबिता इसलिए बाहर हुईं क्योंकि वो शेफ के साथ फ्लर्ट नहीं कर सकती थीं और गाते हुए लवाश नहीं बना सकती थीं?’
एक और यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, ‘हमेशा लगा कि मेकर्स कबिता के खिलाफ थे। उन्हें नीचा दिखाने की हर संभव कोशिश की गई। लेकिन कबिता जी, आपने शानदार खेला, अपना सिर ऊंचा रखिए।’
यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर से धोखाधड़ी करने वाला हुआ गिरफ्तार, म्यूजिक प्रोड्यूसर पर एक्शन