Archana Gautam In Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पांचवें हफ्ते में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले। पहले सेलिब्रिटीज को टीम फिटनेस चैलेंज दिया गया। इस चैलेंज में साइकिलिंग के साथ खाना बनाना था। इसके बाद ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंचे सेलिब्रिटी कुक्स को ओवरनाइट कुकिंग चैलेंज दिया गया। इस चैलेंज में दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, फैसल शेख और कबिता सिंह शामिल हुए। सबसे कमजोर डिश बनाने की वजह से अर्चना गौतम को एलिमिनेट होने का फरमान सुनाया गया लेकिन एक ट्विस्ट ने पूर गेम पलट कर रख दिया।
इस हफ्ते होना था डबल एलिमिनेशन
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हर हफ्ते किसी एक सेलिब्रिटी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। अब तक चंदन प्रभाकर, अभिजीत सावंत और आयशा जुल्का एलिमिनेशन का शिकार बन चुके हैं। इस हफ्ते सेलिब्रिटी कुक्स से कहा गया कि शो में डबल एलिमिनेशन होगा। ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंचे गौरव खन्ना, कबिता सिंह, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़ और फैसल शेख के लिए ओवरनाइट कुकिंग चैलेंज लेकर मशहूर शेफ रोमी गिल आईं। चूकि दीपिका कक्कड़ की तबीयत खराब हो गई थी इसलिए वह इस चैलेंज में हिस्सा नहीं ले सकी थीं।
So proud of you baby @archanagautamm the way you handle this 🔥
---विज्ञापन---Hamari #ArchanaGautam is Queen of hearts forever ♾️ & always 😘
Rula dia sabko jate jate 😰#CelebrityMasterChef
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) February 28, 2025
यह भी पढ़ें: Chum Darang को ऑफर हुई थी मनोज बाजपेयी की Family Man 3, फिर क्यों ठुकराई सीरीज?
अर्चना गौतम के एविक्शन में ट्विस्ट
ब्लैक एप्रन चैलेंज में गौरव खन्ना, कबिता सिंह, अर्चना गौतम और फैसल शेख ने अपनी-अपनी डिश को तय समय में तैयार किया। इस दौरान सभी की डिश में जज ने कोई न कोई कमी बताई। अन्य के मुकाबले सबसे कमजोर डिश अर्चना गौतम की थी जिस वजह से शेफ रणवीर बरार ने बताया कि वह इस हफ्ते एलिमिनेट होती हैं। बाद में फराह खान ने सेलिब्रिटी कुक्स को सरप्राइज देते हुए बताया कि इस हफ्ते ‘नो एलिमिनेशन’ है। ऐसे में अर्चना एलिमिनेट होने से बच गईं।
G: Maine kuch nahin kiya 😭😂#GauravKhanna#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/GNcbZfPl1O
— ♡ 🇵🇸 ♡ (@luvkapilsharma) February 28, 2025
अगले हफ्ते कम्पटीशन होगा तगड़ा
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि अगले हफ्ते कम्पटीशन काफी टफ होने वाला है। इस दौरान सेलिब्रिटीज को नया चैलेंज फेस करना होगा। जो काफी मजेदार होने वाला है। प्रोमो में ये हिंट भी गई है कि इस बार का कुकिंग चैलेंज सेफ रणवीर बरार की स्पेशल डिश को कॉपी करना होगा।