Archana Gautam In Celebrity MasterChef: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कुछ सेलिब्रिटीज के लिए मजेदार तो कुछ के लिए मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। अर्चना गौतम की बात करें तो हर दिन अर्चना को किसी न किसी वजह से जज की डांट सुननी पड़ जाती है। कभी उनकी डिश अच्छी नहीं बन पाती है तो कभी उनकी प्रेजेंटेशन में कमी रह जाती है। इस बार तो खाना बनाते हुए अर्चना से बड़ी चूक हो गई जिसकी चलते शो के जज शेफ विकास खन्ना चोटिल तक हो गए। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ?
अर्चना गौतम ने बनाई थी अरन चीनी बॉल्स
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में सभी सेलिब्रिटीज को नया चैलेंज दिया गया जिसके तहत उन्हें अपनी डिश में इटली के फ्लैग को रिप्रजेंट करना था। इस डिश को बनाने के लिए सभी को 90 मिनट दिए गए थे। वहीं गौरव खन्ना को 10 मिनट का एडवांटेज मिला था कि वह इस 10 मिनट में शेफ रणवीर बरार की हेल्प ले सकते हैं। अर्चना गौतम ने इस मौके पर अरन चीनी बॉल्स को रेड सॉस के साथ बनानी शुरू की लेकिन वह तय समय के अंदर डिश की प्लेटिंग कंप्लीट नहीं कर सकीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
विकास खन्ना के मुंह में लगी चोट
अर्चना गौतम जब अपनी खास डिश रन चीनी बॉल्स को रेड सॉस के साथ जज फराह खान, शेफ रणवीर बरार, शेफ विकास खन्ना के सामने परोसा तो जज को ये कुछ खास पसंद नहीं आई। उनका कहना था कि डिश की बॉल्स काफी ड्राई हैं। इसके बाद जैसे ही शेफ विकास ने अर्चना की डिश को टेस्ट किया तो उनकी जीभ अंदर से कट गई।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: Archana Gautam पर क्यों भड़कीं फराह खान? एक्ट्रेस के छलके आंसू
फूट-फूटकर रोईं अर्चना
फराह खान ने अर्चना गौतम से पूछा कि उन्होंने अपनी डिश में ऐसा क्या डाला था, जिससे शेफ विकास खन्ना की जुबान कट गई? इस पर अर्चना ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं डाला था। इसके बाद एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगीं। हालांकि शेफ विकास ने उन्हें चुप कराते हुए कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी। बता दें कि इससे पहले भी अर्चना गौतम ने अपनी डिश में गलती से एक टूथपिक छोड़ दी थी।