हर साल 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है, जहां लोग एक-दूसरे के साथ मजाक कर उनके मजेदार रिएक्शन्स देखते हैं। लेकिन जब यह मजाक मशहूर हस्तियों के साथ होता है, तो ये किस्से और भी दिलचस्प बन जाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्रिटी प्रैंक, जिनकी चर्चा लंबे समय तक रही।
जस्टिन बीबर का नंबर लीक होने का प्रैंक
साल 2013 में एक रेडियो स्टेशन ने ट्वीट किया कि जस्टिन बीबर का असली फोन नंबर लीक हो गया है और फैंस उनसे बात कर सकते हैं। इस ट्वीट के बाद जस्टिन के फोन पर लगातार कॉल आने लगीं। जब उन्हें इस प्रैंक का पता चला, तो उन्होंने मजाक में ट्वीट किया, ‘अच्छा मजाक था, लेकिन अब मुझे अपना नंबर बदलना पड़ेगा!’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
जॉर्ज क्लूनी का ब्रैड पिट के नाम पर प्रैंक
जॉर्ज क्लूनी को हॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रैंकस्टर माना जाता है। साल 2019 में उन्होंने अपने दोस्त ब्रैड पिट के नाम से ‘सिंगल एंड लोनली’ नाम की टी-शर्ट बनवाई और हजारों लोगों को भेज दी। ब्रैड पिट ने बदले में क्लूनी को एक नकली शादी का इनविटेशन भेज दिया और लिखा, ‘तुम्हारे लिए परफेक्ट पार्टनर मिल गई!”
रयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली की फोटो वॉर
वहीं साल 2018 में ब्लेक लाइवली ने अप्रैल फूल के मौके पर रयान रेनॉल्ड्स की एक अजीब फोटो पोस्ट कर दी। बदला लेने के लिए रयान ने ब्लेक की तस्वीर से उन्हें काटकर सिर्फ अपनी फोटो पोस्ट कर दी और लिखा, ‘मुझे सिर्फ मैं ही अच्छा लगता हूं!’
टॉम हॉलैंड को लेकर झूठा फोन कॉल
साल 2021 में टॉम हॉलैंड को उनके एक दोस्त ने कॉल कर कहा था कि उन्हें स्पाइडर-मैन के रोल से हटा दिया गया है। ये सुनते ही टॉम घबरा गए और अपने मैनेजर को फोन कर दिया। जब उन्हें पता चला कि ये सिर्फ एक प्रैंक था, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैं लगभग रो ही पड़ा था!’
View this post on Instagram
किम कार्दशियन का ‘मैं प्रेग्नेंट हूँ’ ट्वीट
साल 2014 में किम कार्दशियन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मेरे पास सभी के लिए एक बड़ी खबर है – मैं प्रेग्नेंट हूं!’ ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने लिखा, ‘अप्रैल फूल! लेकिन सच में, मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया!’
ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन का मिनी-मी प्रैंक
साल 2022 में ड्वेन जॉनसन ने अप्रैल फूल पर एक एडिटेड फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनका एक जुड़वा भाई मिल गया है। फैंस इस तस्वीर को देख भ्रमित हो गए और पूछने लगे, ‘क्या ये सच है?’ लेकिन बाद में पता चला कि ये अप्रैल फूल बनाने का ही एक तरीका था।
एलेन डीजेनेरेस का जस्टिन टिम्बरलेक प्रैंक
साल 2015 में एलेन डीजेनेरेस ने अपने शो में जस्टिन टिम्बरलेक को लाइव कॉल किया और कहा, ‘बधाई हो, तुम्हारी आवाज को एआई से रिप्लेस किया जा रहा है!’ जस्टिन घबरा गए और बोले, ‘क्या? मेरा करियर खत्म हो गया?’ लेकिन जब एलेन हंसने लगीं, तो जस्टिन समझ गए कि ये एक प्रैंक था। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो इसका बदला जरूर लेंगे।
View this post on Instagram
डेविड बेकहम के साथ पत्नी विक्टोरिया का टैटू प्रैंक
विक्टोरिया बेकहम ने डेविड को एक नकली टैटू बनवाने का चैलेंज दिया, जिसमें लिखा था ‘आई स्पाइस गर्ल्स’। जब डेविड ने ये देखा, तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘अरे नहीं! मुझे फुटबॉल टीम से निकाल दिया जाएगा!’
लियोनार्डो और जोनाह हिल का ‘फेक पुलिस’ प्रैंक
लियोनार्डो डिकैप्रियो ने जोनाह हिल पर एक नकली पुलिस अफसर को भेज दिया, जिसने उन्हें गिरफ्तार करने का नाटक किया। जोनाह हिल डर गए और बोले, ‘मुझे नहीं पता था कि मैंने क्या किया, लेकिन मैं सॉरी हूं।’
विल स्मिथ का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक प्रैंक
साल 2023 में उनके बेटे जैडेन स्मिथ ने अप्रैल फूल के मौके पर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ‘हैक’ कर लिया और कुछ मजेदार तस्वीरें पोस्ट कर दीं। विल स्मिथ ने जवाब में एक वीडियो बनाया और कहा, ‘अब तुम्हारी पॉकेट मनी बंद!’
यह भी पढे़ं: ‘पंचायत’ एक्टर का छलका दर्द, बोले- कोई भी बड़ा प्रोडक्शन हाउस नहीं कर रहा कास्ट