हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/बॉलीवुड/Border 2 का विलेन कौन? वरुण धवन संग 3 मिनट के फाइट सीक्वेंस में छूटे पसीने, बताया क्या था बड़ा चैलेंज
बॉलीवुड
Border 2 का विलेन कौन? वरुण धवन संग 3 मिनट के फाइट सीक्वेंस में छूटे पसीने, बताया क्या था बड़ा चैलेंज
Border 2 Villain Ali Mughal: 'बॉर्डर 2' के लिए जहां सनी देओल और बाकी स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है वहीं, फिल्म में विलेन और पाकिस्तानी अफसर बने एक्टर ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसे में अब उन्होंने वरुण धवन के साथ फाइट सीक्वेंस के बारे में बात की है.
Who Is Border 2 Villain Ali Mughal: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में इसकी रिलीज के साथ ही वो इंतजार भी खत्म हो गया है. फिल्म को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों की ओर से इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में जहां डायलॉग, एक्शन और कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है वहीं, विलेन की भी चर्चा शुरू हो गई है. चलिए बताते हैं 'बॉर्डर 2' में पाकिस्तानी अफसर का रोल प्ले करने वाले एक्टर के बारे में, जिसके वरुण धवन के साथ फाइट सीक्वेंस में पसीने छूट गए थे.
दरअसल, फिल्म 'बॉर्डर 2' में पाकिस्तानी अफसर का रोल प्ले करने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि अली मुगल हैं, जिनका वरुण धवन के साथ फाइट सीक्वेंस फिल्माया गया है. दोनों के 3 मिनट के सीन फिल्माए गए हैं, जो उनके लिए काफी मुश्किल और इंटेंस था. उन्होंने बताया कि वरुण धवन के साथ फाइट सीक्वेंस में पसीने छूट गए थे. इसके लिए ढेर सारी तैयारियां लगी थीं.
अली ने जूम से बात करते हुए बताया कि ये करीब 3 मिनट का फाइट सीक्वेंस था. उन्होंने एक्शन डायरेक्टर की कोरियोग्राफी बहुत रिहर्सल की. फाइट टीम के साथ भी काफी तैयारी की. उन्होंने शूटिंग टाइम को याद करते हुए कहा कि वो 2-4 दिन पहले पहुंच गए थे. इस बीच 2-3 दिन तक सिर्फ प्रैक्टिस करते रहे थे. क्योंकि सीक्वेंस काफी लंबा था. उनके मुताबिक 3 मिनट की कोरियोग्राफी को 3 महीने तक याद रखना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/DSfZDFVjCWH/
अली ने बताया क्या था सबसे बड़ा चैलेंज?
इसके साथ ही अली मुगल ने फिल्म में अपने रोल के चैलेंज के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने पहले भी फिल्मों में एक्शन किया है. लेकिन इतना लंबा सीक्वेंस नहीं शूट किया था. वो कहते हैं कि सबसे बड़ी चुनौती उनके लिए थी कि इस दौरान एक दूसरे को चोट ना लगे. उनका कहना था कि असल में लड़ाई नहीं होनी थी. लेकिन उस मोमेंट में बहुत इंटेंस लगता है. उनके लिए सबसे कठिन था कि वो प्रैक्टिस मैट्रेस पर करते थे. उस सीक्वेंस की शूटिंग पथरीली जगह, मिट्टी और धूल में की जा रही थी. एक्टर कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि जमीन पर कहीं गिरा जा सकता है. कई जगहें काफी छोटी और सीमित थीं. अली ने बताया कि वरुण के साथ उनका फाइट सीक्वेंस एक ट्रेंच में शूट हुआ था, जिस पर चलने की जगह थी.
इसके साथ ही अगर अली मुगल के बारे में बात की जाए तो वह पिछले काफी समय से पहचान बनाने के लिए इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे हैं. वो इसके पहले 'गेम ओवर' (2017), 'तेजस' (2023) और 'सुखी' (2023) जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, एक्टर वेब शोज भी कर चुके हैं. इसमें 'टब्बार' (2021) जैसी सीरीज का नाम शामिल है. अब वह 'बॉर्डर 2' में खलनायक बनकर स्क्रीन पर आए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है.
Who Is Border 2 Villain Ali Mughal: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में इसकी रिलीज के साथ ही वो इंतजार भी खत्म हो गया है. फिल्म को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों की ओर से इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में जहां डायलॉग, एक्शन और कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है वहीं, विलेन की भी चर्चा शुरू हो गई है. चलिए बताते हैं ‘बॉर्डर 2’ में पाकिस्तानी अफसर का रोल प्ले करने वाले एक्टर के बारे में, जिसके वरुण धवन के साथ फाइट सीक्वेंस में पसीने छूट गए थे.
दरअसल, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में पाकिस्तानी अफसर का रोल प्ले करने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि अली मुगल हैं, जिनका वरुण धवन के साथ फाइट सीक्वेंस फिल्माया गया है. दोनों के 3 मिनट के सीन फिल्माए गए हैं, जो उनके लिए काफी मुश्किल और इंटेंस था. उन्होंने बताया कि वरुण धवन के साथ फाइट सीक्वेंस में पसीने छूट गए थे. इसके लिए ढेर सारी तैयारियां लगी थीं.
अली ने जूम से बात करते हुए बताया कि ये करीब 3 मिनट का फाइट सीक्वेंस था. उन्होंने एक्शन डायरेक्टर की कोरियोग्राफी बहुत रिहर्सल की. फाइट टीम के साथ भी काफी तैयारी की. उन्होंने शूटिंग टाइम को याद करते हुए कहा कि वो 2-4 दिन पहले पहुंच गए थे. इस बीच 2-3 दिन तक सिर्फ प्रैक्टिस करते रहे थे. क्योंकि सीक्वेंस काफी लंबा था. उनके मुताबिक 3 मिनट की कोरियोग्राफी को 3 महीने तक याद रखना पड़ा.
इसके साथ ही अली मुगल ने फिल्म में अपने रोल के चैलेंज के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने पहले भी फिल्मों में एक्शन किया है. लेकिन इतना लंबा सीक्वेंस नहीं शूट किया था. वो कहते हैं कि सबसे बड़ी चुनौती उनके लिए थी कि इस दौरान एक दूसरे को चोट ना लगे. उनका कहना था कि असल में लड़ाई नहीं होनी थी. लेकिन उस मोमेंट में बहुत इंटेंस लगता है. उनके लिए सबसे कठिन था कि वो प्रैक्टिस मैट्रेस पर करते थे. उस सीक्वेंस की शूटिंग पथरीली जगह, मिट्टी और धूल में की जा रही थी. एक्टर कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि जमीन पर कहीं गिरा जा सकता है. कई जगहें काफी छोटी और सीमित थीं. अली ने बताया कि वरुण के साथ उनका फाइट सीक्वेंस एक ट्रेंच में शूट हुआ था, जिस पर चलने की जगह थी.
इसके साथ ही अगर अली मुगल के बारे में बात की जाए तो वह पिछले काफी समय से पहचान बनाने के लिए इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे हैं. वो इसके पहले ‘गेम ओवर’ (2017), ‘तेजस’ (2023) और ‘सुखी’ (2023) जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, एक्टर वेब शोज भी कर चुके हैं. इसमें ‘टब्बार’ (2021) जैसी सीरीज का नाम शामिल है. अब वह ‘बॉर्डर 2’ में खलनायक बनकर स्क्रीन पर आए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है.