Aishwarya and Vivek Oberoi: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरों के बीच अब ऐश्वर्या बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसको लेकर विवेक के पिता और वेटरन एक्टर सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi) ने चुप्पी तोड़ी है, साथ ही सलमान और अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की है। उन्होंने बताया है, विवेक (Vivek Oberoi) ने मुझे अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी नहीं बताया था, मुझे डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से इनके रिश्ते के बारे में पता चला, इसके बाद मैंने उन्हें समझाया भी मत करो ।
सलमान खान छुपा देते थे सिगरेट
सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi) ने आगे किसी का नाम न लेते हुए ये भी कहा, विवेक का कई बार रिलेशन में दिल टूटा है, हालांकि सुरेश ने इस बात में किसी का नाम नहीं लिया पर कयास लगा जा रहे हैं ये इशारा ऐश्वर्या की तरफ ही थी। वहीं अमिताभ बच्चन के साथ अपने संबंध पर बात करते हुए उन्होंने कहा है, अमिताभ बच्चन कभी भी मेरे दोस्त नहीं थे, मैं उनका कोस्टार था, हमारे बीच में बस इंडस्ट्री तक दोस्ती सीमित थी, लेकिन जब भी हम दोनों एक दूसरे से मिलते हैं तो हमेशा खुश रहते हैं। सुरेश ओबेरॉय ने आगे सलमान खान को लेकर कहा है, मैं जब भी उनसे मिलता तो वो अपनी सिगरेट छुपा देते थे। एक्टर ने ये भी बताया कि सलमान खान उनकी बहुत रेस्पेक्ट करते हैं और जब भी हम सलमान और उनके पिता से मिलते थे तो मैं हमेशा विवेक से सलीम जी के पैर छूने के लिए बोलता था।
ये भी पढ़ें-Aishwarya की इस बात से नफरत करती हैं ननद Shweta
‘क्यों हो गया ना’ से शुरू हुई लव कैमिस्ट्री
विवेक और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के रिश्ते की अगर बात करें तो दोनों ने 2004 में आई फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ में साथ काम किया था। इसके बाद ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे । बताया जाता है सलमान के साथ विवाद के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया और ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया।