---विज्ञापन---

‘जब कोई बहुत बड़ा हो जाता है…’ Parineeti-Priyanka के साथ रिश्ते पर बोलीं बहन मीरा चोपड़ा

Meera Chopra and Priyanka Chopra: मीरा चोपड़ा ने बहन परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया है उन्हें इंडस्ट्री में अपनी बहनों से कोई सपोर्ट नहीं मिला है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 23, 2023 17:38
Share :
pic credit-instagram

Meera Chopra: बॉलीवुड इंडस्ट्री में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बॉन्डिंग से तो सब वाकिफ ही हैं। इनकी एक कजिन मन्नारा चोपड़ा भी बिग बॉस 17 में आने के बाद से मशहूर हो गई थीं। इस बीच इनकी एक और बहन हैं मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) जो अपने करियर के शुरुआती फेस में है। जल्द ही इनकी एक फिल्म ‘सफेद’ 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है और बताया है जब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें अपनी बहनों से कोई सपोर्ट नहीं मिला।

 ‘बहनों को कोई सपोर्ट नहीं मिला’

मीरा ने कहा है, शुरुआत से ही दोनों बहनों के साथ उनका करीबी रिश्ता नहीं था। उन्होंने कहा, वो शुरुआत से ही चोपड़ा सिस्टर्स के साथ अपना बॉन्ड बहुत मिस करती थीं, उन्होंने इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट न मिलने वाली बात को उठाते हुए कहा, जब इंडस्ट्री में तीन-चार बहने होती हैं तब आपको उनका सपोर्ट मिलता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।

 

‘प्रियंका की फैमिली के आज भी करीब हूं लेकिन…’

परिणीति के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए मीरा ने कहा कि परिणीति और उनकी फैमिली में सालों से बातचीत बंद है तो ऐसे में मीरा अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर इस लाइन को तोड़ना नहीं चाहती थीं। उन्होंने कहा है, ‘परिणीति के साथ कभी फैमिली वाली बात ही नहीं आई है।’ वहीं मीरा ने प्रियंका के साथ भी अपने बॉन्ड को साझा किया और कहा प्रियंका की फैमिली से मैं आज भी बहुत करीब हूं, लेकिन उनके साथ कभी सिस्टरहुड वाली फीलिंग नहीं आई। इस रिश्ते के बारे में और विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा है, ‘सिस्टरहुड मेरी तरफ से मिसिंग नहीं है।’ मीरा के मुताबिक, उन्होंने हमेशा प्रियंका चोपड़ा को प्यार दिखाया है पर उन्हें बदले में कभी प्यार नहीं मिला। मीरा ने दोनों बहनों की तरफ इशारा करते हुए ये भी कहा, जब कोई बहुत बड़ा हो जाता है तो बाकि लोग छोटे हो जाते हैं। मीरा चोपड़ा के बॉलीवुड डेब्यू की अगर बात करें तो फिल्म ‘1920 लंदन’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 23, 2023 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें