---विज्ञापन---

मशहूर टीवी एक्टर का 56 साल की उम्र में निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग

 Kamar de los Reyes passed Away: हॉलीवुड और टीवी एक्टर कमर डे लॉस रेयेस लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और 56 साल की उम्र में इनका निधन हो गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2023 10:18
Share :
image credit-news 24

Kamar de los Reyes passed Away: हॉलीवुड और टीवी एक्टर कमर डे लॉस रेयेस (Kamar de los Reyes) का निधन हो गया है। इन्होंने मशहूर वीडियो गेम ‘कॉल ऑफ ड्यूटी: ब्लैक ऑप्स II’ में विलेन राउल मेनेंडेज़ की भूमिका निभाई और टीवी शो ‘वन लाइफ टू लिव’ में एंटोनियो वेगा के रूप में रोल प्ले किया है। बता दें, ये लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और 56 साल की उम्र में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है।

सिंगिंग और डांसिंग की भी ले चुके हैं ट्रेनिंग

---विज्ञापन---

साल 1980 के आखिर में इन्होंने सिंगिंग और डांसिंग की ट्रेनिंग ली उसके बाद ये लॉस एंजिल्स चले गए। वहीं उसके बाद इन्होंने 1994 में  ‘ब्लेड टू द हीट’ नाम के एक प्ले में चिकनो बॉक्सर पेड्रो ‘रोडमैन क्विन’ का रोल प्ले किया है, उसके बाद ये 1995 में शेक्सपियर के ‘द टेम्पेस्ट’ प्रोडक्शन में पैट्रिक स्टीवर्ट के अपोजिट नजर आए।

उन्होंने ‘निक्सन’ ‘द सेल’, ‘सॉल्ट’ जैसी फिल्में और ‘स्लीपी हॉलोट,’ ‘द रूकी’ और ‘ऑल अमेरिकन’ जैसे कई शोज किए हैं, लेकिन इनको पॉपुलैरिटी ‘वन लाइफ टू लिव’ शो में एंटोनियो वेगा के रोल से मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमर डे लॉस मार्वल के आगामी शो ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ और हुलु के ‘वाशिंगटन ब्लैक’ में भी लीड रोल में थे।

---विज्ञापन---

परिवार में कौन-कौन है?

डी लॉस रेयेस की फैमिली में उनकी पत्नी जिनका नाम शेरी सौम है, वो ‘फोस्टर्स’ और ‘गुड ट्रबल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साथ ही उनके दो जुड़वां बेटे जॉन और माइकल है।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2023 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें