Priyanka Chopra: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके माता-पिता या कोई रिश्तेदार एक्टर है तो वो भी एक्टर बन गए हैं, लेकिन इनमें ही कई चेहरे ऐसे भी हैं जिनके लिए सफलता की राह आसान नहीं थी, उन्हें एक अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा हैं। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस की बात करेंगे जो आज बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।
बताया जाता है एक समय था जब इस एक्ट्रेस पर डायरेक्टर बहुत चिल्लाते थे और उन्हें कई बार फिल्म से भी बाहर निकाल दिया जाता था। ये वो एक्ट्रेस हैं, जिनके फैमिली बैकग्राउंड में दूर-दूर तक कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है। ये आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, ये कोई और नहीं इस एक्ट्रेस का नाम प्रियंका चोपड़ा है ।
गलतियों से बहुत कुछ सीख चुकी हैं एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी परेशानियों का सामना किया है, इन्होंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है और आज ये कई महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं, इन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर सफलता हासिल की है। उन्होंने इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, जब वो इससे पहले यूएस में थीं तो वो स्कूल में एक दुष्कर्म का भी शिकार हुई थीं। साथ ही कई बार रंग को लेकर भी वो ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं।
गैराज में है सबसे महंगी कार
आज उनकी जर्नी कई लोगों के लिए एक मिसाल है, आज एक्ट्रेस के पास वो सब कुछ है जिसकी वो हकदार हैं , बताया जाता है आज उनकी नेटवर्थ लगभगव 620 करोड़ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास अपने गैराज में रोल्स रॉयस घोस्ट नाम की एक कार है, ये कार अब तक की सबसे महंगी कार में से एक मानी जाती है और इसकी कीमत 7 से 8 करोड़ रुपए है।