जीनत अमान ने अपने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ जीनत ने कई चीजों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे 50 साल तक सुर्खियों में रहने के बाद भी वो सार्वजनिक रूप से सामने आने से पहले अब भी घबरा जाती हैं।
View this post on Instagram
जीनत ने फैंस के साथ शेयर की पोस्ट
इस तस्वीर में जीनत एक होटल के कमरे में सफेद रोब पहने हुए नजर आ रही हैं। उनकी ज्वेलरी बिस्तर पर रखी हुई है। इस तस्वीर के साथ जीनत ने लिखा है कि उनका मानना है कि इतने लंबे समय के अनुभव के बावजूद वो कभी-कभी मानसिक दबाव और नर्वसनेस का शिकार हो जाती हैं। जीनत ने इस पोस्ट में अपनी तैयारियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनका रूटीन होता है – एक गर्म शावर, एक मुलायम रोब पहनना, अपनी ज्वेलरी और एक्सेसरीज को ध्यान से सजाना और आखिर में हेयर और मेकअप आर्टिस्ट्स के हाथों से तैयार होना। इस पूरे प्रोसेस के बाद वो खुद को ‘द जीनत अमान’ में बदलती हैं।
जीनत अमान हुई थीं घरेलू हिंसा का शिकार
जीनत अमान की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरीं और उनके जीवन को मुश्किल बना दिया। उन्होंने 1985 में उस वक्त के अभिनेता मजहर खान से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद उनकी जिंदगी नरक बन गई थी। कुछ सालों बाद ही उनके साथ मारपीट होने लगी थी क्योंकि दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ने लगे थे। शादी के बाद जीनत और मजहर के दो बच्चे हुए, लेकिन इसके बाद भी मजहर के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया। वो जीनत को पहले की तरह ही परेशान करते रहे।