Ahaan Panday: बॉलीवुड में अब जब भी कोई स्टार किड कदम रखता है, तो कंट्रोवर्सी शुरू हो जाती है। काफी समय से लोगों की ये शिकायत है कि स्टार किड्स अच्छी एक्टिंग नहीं करते और इन्हें मौका मिलने से आउटसाइडर का चांस भी चला जाता है। हालांकि, ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने सभी को गलत साबित कर दिया है। उनके टैलेंट को देख बॉलीवुड और दर्शक भी खुशी से झूम रहे हैं। लम्बे समय बाद अहान पांडे के जरिए किसी ऐसे स्टार किड की एंट्री हुई है, जिससे लोगों को कोई शिकायत नहीं है। अब ट्रोलर्स नहीं बल्कि अहान पांडे का टैलेंट बोल रहा है। उन्होंने साबित कर दिया कि स्टार किड्स को मौका मिलना हर बार गलत नहीं होता। उनकी तरह ही 5 और स्टार किड्स हैं, जो अपनी एक्टिंग के लिए कभी ट्रोल नहीं हुए।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अपनी पहली ही फिल्म से पूरे देश के दिल में अपना घर बना लिया था। श्रद्धा कपूर जितने भी प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं, उनकी एक्टिंग की सिर्फ तारीफ ही हुई है। वो ना तो किसी कंट्रोवर्सी में आती हैं और ना ही उनका आज तक एक भी हेटर सामने आया है। श्रद्धा कपूर अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ रही हैं और उन्होंने अपने पिता शक्ति कपूर से भी ज्यादा कामयाबी हासिल कर ली है।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट को भले ही नेपो किड कहकर ट्रोल किया गया हो, लेकिन उनकी एक्टिंग सभी का मुंह बंद करवाने के लिए काफी है। ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों के लिए आलिया को खूब सरहाया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने पिता नहीं बल्कि अपने बलबूते पर नेशनल अवॉर्ड भी हासिल किया है।
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर को डेब्यू से पहले लोग शाहिद कपूर के भाई और नीलिमा अजीम-राजेश खट्टर के बेटे के नाम से जानते थे। हालांकि, जब ईशान खट्टर ने ‘धड़क’ से डेब्यू किया, तो उनकी अलग पहचान बन गई। एक्टिंग और डांसिंग में वो भाई से पीछे नहीं हैं और उनकी ये क्वालिटीज सभी को पसंद आई। वो दूसरे स्टार किड्स की तरह उतने हिट नहीं हो पाए, लेकिन उनकी एक्टिंग की हमेशा तारीफ ही हुई है।
वरुण धवन
वरुण धवन ने भी अपने पापा का नाम रोशन किया है। डेविड धवन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स में से एक हैं और उनका बेटा अब बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में आता है। वरुण धवन एक्शन, कॉमेडी और रोमांस हर रोल में खुद को सबित कर देते हैं।
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर के दादा रघुपत रॉय कपूर मशहूर फिल्म प्रोडूसर थे और उनके भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर UTV Motion Pictures के CEO हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक हैं, ऐसे में आदित्य रॉय कपूर पर भी काफी प्रेशर रहा होगा। उन्होंने अपनी हर फिल्म से खुद को हर बार बड़े पर्दे पर साबित किया है। यहां तक कि साइड रोल में भी आदित्य अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।