Bollywood Producer Girish Kumar: हिंदी सिनेमा के कई एक्टर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत तो आजमाई, लेकिन वो सफल नहीं हो सके। हालांकि, कई ऐसे भी नाम हैं, जो भले ही एक्टिंग में सफल ना हुए हो, लेकिन आज वे समय में वो एक सक्सेसफुल इंसान हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में दी, लेकिन वो 4700 करोड़ के मालिक हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं ये फ्लॉप एक्टर?
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर गिरीश कुमार हैं। जी हां, वही गिरीश कुमार जो फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में नजर आए थे। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ना सिर्फ फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ बल्कि गिरीश ने जितनी भी फिल्मों में काम किया, वो फ्लॉप ही हुईं।
बैक-टू-बैक दी फ्लॉप फिल्में
बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद गिरीश ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद गिरीश ने अपने पापा और चाचा की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज को ज्वाइन कर लिया था। इस कंपनी में वो चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं और फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक डिपार्टमेंट का काम देखते हैं। गिरीश जिस कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं, उसकी नेटवर्थ 4700 करोड़ रुपये है।
गुमनामी के अंधेरे में नहीं गए गिरीश
भले ही वो फिल्मों में फ्लॉप रहे, लेकिन ऐसे वो 4700 करोड़ रुपये के मालिक हैं, जो उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कमाया है। ना सिर्फ गिरीश कुमार बल्कि हिंदी सिनेमा के कई ऐसे स्टारकिड हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने की सोची और काम भी किया, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली और वो सक्सेस नहीं हो पाए। कुछ ने बिजनेस कर खुद को चमका लिया, तो कुछ गुमनामी के अंधेरे में खो गए। गिरीश खुद को इस अंधेरे से निकालकर ले गए।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के फिनाले में जा सकते हैं ये कंटेस्टेंट! दूसरे हफ्ते के टॉप 5 घरवाले कौन?