---विज्ञापन---

आजादी से पहले फिल्माया गया था बॉलीवुड का पहला Kissing Scene, 4 मिनट का लिप-लॉक देख रुक गईं थीं सांसें

Bollywood First Kissing Scene Movie: बॉलीवुड फिल्मों में आज के टाइम में किसिंग या इंटीमेट सीन दिखना आम बात हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा की वो कौन सी पहली फिल्म हैं, जिसमें पहला लिप-लॉक देखने को मिला था?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 25, 2023 15:44
Share :
Bollywood First Kissing Scene Movie
Bollywood First Kissing Scene Movie

Bollywood First Kissing Scene Movie: आज के बदलते दौर की शुरुआत बॉलीवुड से ही हुई है। हिंदी सिनेमा जगत से लेकर दूसरी फिल्म इंडस्ट्री तक आज के समय में किसिंग या इंटिमेट सीन आम हो चला है। फिल्म के हर दूसरे सीन में किसी न किसी का किसिंग सीन देखने को मिल जाता है, लेकिन एक दौर था जब इन सीन्स को देखने में लोगों का शर्म आ जाती थी। हालांकि, पुराने दौर की फिल्मों में इंटीमेट सीन तो दूर की बात किसिंग सीन तक देखने को नहीं मिला करते थे, लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं जिसमें पहली बार एक्टर-एक्ट्रेस के बीच लिप-लॉक देखने को मिला था।

जी हां… आज हम आपको उसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी ये फिल्म आजादी मिलने के पहले बनी थी। इस फिल्म में देविका रानी (Devika Rani) और हिमांशु राय (Himanshu Rai) नजर आए थे। साल 1933 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम ‘कर्मा’ (Karma) था। इस फिल्म के एक सीन में देविका और हिमांशु के बीच किसिंग सीन देखने को मिला था, जिसने उस दौर में सभी को हैरान कर दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जब Juhi Chawla की ‘राजा हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर से हो गई थी तू-तू मैं-मैं, Madhuri Dixit से जुड़ा है मामला

आजादी से पहले रिलीज हुई थी फिल्म 

देविका रानी और हिमांशु राय की ये फिल्म ‘कर्मा’ की शूटिंग आजादी से पहले हुई थी। उस दौर में किसिंग सीन तो दूर की बात रोमांटिक सीन शूट करना भी बड़ी बात थी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में दोनों के बीच 4 मिनट किसिंग सीन हुआ था। दरअसल, इस सीन में हिमांशु को सांप काट लेता है और वो बेहोश हो जाता है, जिसके दौरान देविका बार-बार हिमांशु किस करती हैं।

---विज्ञापन---

बोल्ड एक्ट्रेस रहीं हैं Devika Rani

बता दें कि देविका रानी साल 1930 और 1940 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने अपने 10 साल के लंबे करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है और बोल्ड किरदार निभाए। देविका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘कर्मा’ से की थी, जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 25, 2023 03:44 PM
संबंधित खबरें