---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

हिंदी सिनेमा की वो फिल्म, जो एक ही नाम पर 3 बार बनी, तीनों बार निकली मनहूस

Bollywood Flop Film: बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी भी है, जो तीन बार बनाई गई और तीनों बार ही फ्लॉप हो गई। ये फिल्म इतनी मनहूस है कि इसने ना सिर्फ स्टार्स का करियर तबाह किया बल्कि मेकर्स को भी कंगाल कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Sep 7, 2025 21:03
Bollywood Flop Film
एक ही नाम पर 3 बार बनी फिल्म। image credit- social media

Bollywood Flop Film: बॉलीवुड में फ्लॉप और हिट फिल्मों की भरमार है। हिंदी सिनेमा की ना जाने कितनी फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया है, लेकिन बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी भी है, जो तीन बार बनाई गई और तीनों बार ही फ्लॉप हो गई। ये फिल्म इतनी मनहूस है कि इसने ना सिर्फ स्टार्स का करियर तबाह किया बल्कि मेकर्स को भी कंगाल कर दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये फिल्म कौन-सी है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

कौन-सी फिल्म निकली मनहूस?

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ‘कर्ज’ है। इस फिल्म को एक नहीं बल्कि तीन बार बनाया गया। तीनों बार ही फिल्म में पॉपुलर स्टार्स थे, लेकिन इसने तीनों बार ही फ्लॉप का टैग अपने नाम किया। तीन बार इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर एक जैसी ही किस्मत निकली और ये बॉलीवुड के लिए मनहूस साबित हो गई।

---विज्ञापन---

डिप्रेशन में गए ऋषि कपूर

फिल्म ‘कर्ज’ को पहली बार 1980 में बनाया गया था। इस फिल्म को सुभाष घई ने बनाया था। इसमें ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल और टीना मुनीम ने अहम किरदार अदा किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही फ्लॉप हो गई थी और मेकर्स को बड़ा नुकसान हुआ था। इस फिल्म से ना सिर्फ मेकर्स का नुकसान हुआ बल्कि ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे।

दूसरी बार भी हुई फ्लॉप

इसके बाद साल 2002 में फिर से इसी नाम की फिल्म को बनाया गया। इस फिल्म में सनी देओल थे और उनकी ये फिल्म एक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका नाम ‘कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रूथ’ था। सनी के अलावा इस फिल्म में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में थे। उस वक्त इस फिल्म को 11 करोड़ रुपये में बनाया गया था, लेकिन ये सिर्फ 15.57 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी और इसके नाम भी फ्लॉप का टैग लगा।

---विज्ञापन---

उर्मिला मातोंडकर का करियर खत्म

‘कर्ज’ नाम की फिल्म बनाने का सिलसिला यही नहीं थमा बल्कि 2008 में भी इस नाम की फिल्म बनी। दरअसल, इस बार हिमेश रेशमिया ने ‘कर्ज’ का रीमेक बनाया और इसका भी नाम ‘कर्ज’ ही रखा। इस फिल्म के इंग्लिश नेम में एक और जेड एक्स्ट्रा जोड़ा गया। फिल्म के फ्लॉप होने में तो कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। उर्मिला स्क्रीन पर नजर तो आई, लेकिन उनकी फिल्में खास नहीं चली।

यह भी पढ़ें- इस हसीना ने ‘पति’ और ‘ससुर’ संग किया था आइटम सॉन्ग, आज भी हिट है गाना

First published on: Sep 07, 2025 08:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.