सलमान खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग लगाते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ए.आर. मुरुगदास के निर्देशन में बनी ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है, हालांकि उम्मीद के मुताबिक सफलता अभी तक फिल्म को नहीं मिल पाई है। बावजूद इसके, ‘सिकंदर’ ने दूसरे रविवार को अच्छी कमाई कर एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है।
आठवें दिन कमाई में दिखी हल्की रफ्तार
रविवार यानी आठवें दिन फिल्म की कमाई 3.76 करोड़ रुपये रही। ये आंकड़ा शनिवार की तुलना में थोड़ा कम रहा, लेकिन फिर भी फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में एंट्री दिलाने में कामयाब रहा। इस कलेक्शन के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101.51 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 90.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे साफ है कि फिल्म को अब धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन दर्शकों से रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वीकेंड ने दी थोड़ी राहत
जहां वीकेंड पर दर्शकों की मौजूदगी से फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी आई, वहीं इसकी लागत को देखते हुए ये सफलता अधूरी लग रही है। बताया जा रहा है कि ‘सिकंदर’ का बजट करीब 200 करोड़ रुपये के आसपास है। इस लिहाज से अभी फिल्म को अपनी लागत वसूलने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। खास बात ये है कि सलमान खान के स्टारडम और बड़े प्रमोशन के बावजूद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई है।
स्टारकास्ट और निर्देशन पर उठे सवाल
फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। हालांकि, स्टार पावर के बावजूद फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है। मुरुगदास, जिन्होंने पहले ‘गजनी’ जैसी हिट फिल्म दी थी, इस बार अपनी उसी पहचान को दोहराने में असफल नजर आए हैं।
दिन-प्रतिदिन की कमाई का लेखा-जोखा
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन ये आंकड़ा बढ़कर 29 करोड़ तक पहुंच गया था। इसके बाद तीसरे और चौथे दिन 19.5 करोड़ और 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। वहीं, पांचवें से आठवें दिन तक की कमाई में गिरावट आई—6 करोड़, 3.5 करोड़, 4 करोड़ और आखिरकार 3.76 करोड़ रुपये।
आगे की राह मुश्किल
हालांकि ‘सिकंदर’ ने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है, लेकिन असली चुनौती अब आगे है। फिल्म को अपने बजट को पार करने के लिए अगले हफ्तों में मजबूती से टिके रहना होगा। वहीं, दर्शकों की ओर से मिलने वाली माउथ-पब्लिसिटी और सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा इसमें निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया पर मिला सबूत