---विज्ञापन---

विक्की कौशल की इन 5 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई; क्या ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Bollywood Actor Vicky Kaushal Movies Earning: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ रिलीज हो गई है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर की जोड़ी बनी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहले दिन करीब ढाई करोड़ का कलेक्शन […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 22, 2023 18:49
Share :
Bollywood Actor Vickey Kaushal
Bollywood Actor Vickey Kaushal

Bollywood Actor Vicky Kaushal Movies Earning: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ रिलीज हो गई है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर की जोड़ी बनी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहले दिन करीब ढाई करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। विक्की कौशल की इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं और उम्मीद कम है कि यह विक्की के करियर में मील का पत्थर साबित हो। खैर इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि विक्की कौशल के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली 5 फिल्मों के बारे में…

---विज्ञापन---

संजू: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर संजय दत्त की जिंदगी दिखाती फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म का घरेलू लाइफटाइम कलेक्शन 342.53 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का लीड रोल प्ले किया था, जबकि विक्की कौशल, संजय के दोस्त कमली के कैरेक्टर में थे। फिल्म के लिए विक्की ने खूब तारीफें लूटी थीं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक: ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ को विक्की कौशल के करियर की सबसे कड़क फिल्म कहा जा सकता है। फिल्म 2016 में भारतीय सेना के जवानों पर उरी अटैक की कहानी दिखाती है, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में थे। फिल्म का डायलॉग ‘हाउज द जोश’ काफी हिट हुआ था। कई मौकों पर लोग इसे आज भी इस्तेमाल करते दिखते हैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 245.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

---विज्ञापन---

राजी: जैसे संजू को विक्की कौशल की फिल्म नहीं कहा जा सकता है, वैसे ही राजी भी पूरी तरह से विक्की कौशल की फिल्म नहीं थी। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में थीं। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 123.84 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में विक्की कौशल ने पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारी इकबाल सईद का रोल निभाया था और खूब वाहवाही लूटी थी।

जरा हटके जरा बचके: विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके, इस साल जून में रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान थी और दोनों को दर्शकों ने साथ में पसंद किया था। फिल्म से ज्यादा इसके गाने हिट हुए थे। लक्ष्मण उतेरकर निर्देशित फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 88 करोड़ रुपये था।

भूत- द हॉन्टेड शिप: विक्की कौशल ने अपने करियर में हॉरर फिल्म में भी काम किया है। इस फिल्म को काफी प्रमोट किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई थी। फरवरी 2020 में रिलीज हुई ‘भूत- द हॉन्टेड शिप’ ने सिर्फ 31.97 करोड़ का कलेक्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ था।

(डाटा सोर्स: बॉलीवुड हंगामा)

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 22, 2023 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें