Bobby Darling Delhi Metro Video: बिग बॉस सीजन 1 में नजर आ चुकीं बॉबी डार्लिंग इन दिनों अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। इस ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस का बीते दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह मेट्रो में एक शख्स के साथ हाथापाई करती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। इस वीडियो में बॉबी का एक शख्स के साथ भयंकर झगड़ा होता दिखाई दे रहा है। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने के लिए CISF को आना पड़ा।
हाथापाई करने पर उतरी बॉबी डार्लिंग
इस वीडियो में बॉबी डार्लिंग को उस शख्स के साथ मारपीट करते हुए और जमकर गाली-गलौच करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल मीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी डार्लिंग दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनका एक शख्स के साथ झगड़ा हो जाता है। वह शख्स मेट्रो के दरवाजे पर कोने में खड़ा था, इस दौरान बॉबी उसपर हाथ में लिया हुआ थैला तान देती हैं, जिसके बाद वह शख्स भड़क जाता है और बॉबी के साथ हाथापाई करने लगता है।
Kalesh b/w Bobby Darling and a Guy inside Delhi metro over little issue pic.twitter.com/M1H0LmyKu5
---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 5, 2023
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि हाथापाई और गाली-गलौच देखकर बॉबी घबरा जाती हैं और उनका दुपट्टा गिर जाता है। गनीमत है कि इस मौके पर CISF कर्मी आ जाते हैं और बीच-बचाव करते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं जाहिर करते हुए कई कमेंट्स किए हैं। हालांकि, इस वीडियो में भद्दी गालियां भी हैं।