Bipasha Basu affair list: दिल्ली में जन्मी और कोलकाता में पली-बढ़ी बिपाशा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं, एक्ट्रेस के अफेयर के किस्से भी कम नहीं है।
बता दें कि 6 लोगों से अफेयर के बाद बिपाशा ने 4 साल छोटे एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से शादी की। वैसे बिपाशा से पहले करण दो शादियां कर चुके थे।
मॉडलिंग के दिनों में बिपाशा बसु ने मिलिंद सोमण को डेट किया
बिपाशा बसु के पहले ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद सोमण हैं। बिपाशा, मिलिंद को मॉडलिंग के दिनों में डेट कर चुकी हैं। दरअसल, जब बिपाशा मॉडलिंग में आई थीं मिलिंद बतौर सुपरमॉडल स्टेब्लिश हो चुके थे। मॉडलिंग असाइनमेंट के दौरान इनकी दोस्ती हुई और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। बाद में बिपाशा ने 1996 में गोदरेज सिंथोली सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता है। हालांकि जल्द ही ये कपल अलग हो गया।
फिल्म ‘राज’ के को-स्टार डिनो मोरिया के टच में आईं एक्ट्रेस
मिलिंद के बाद बिपाशा फिल्म ‘राज’ में उनके को-स्टार रहे डिनो मोरिया के टच में आईं। दोनों का रिलेशनशिप बी-टाउन में काफी चर्चा में भी रहा। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ‘राज’ फिल्म की शूटिंग से पहले ही रिलेशनशिप में आ गए थे लेकिन 2002 में ये कपल भी अलग हो गया। बाद में डिनो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं यंग था और वो भी, मैंने मुंबई में पहली बार उसे डेट किया था’।
जॉन अब्राहम भी लिस्ट में शामिल
डिनो के बाद बिपाशा एक्टर जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। इन्हें इंडस्ट्री के हॉटेस्ट कपल में से एक माना जाता था। दोनों 9 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे, इनके अलग होने की कोई ठोस वजह भी सामने नहीं आई, लेकिन कहा जाता है कि बिपाशा रिलेशन को शादी में बदलने का दबाव बना रही थीं जबकि उस वक्त जॉन ऐसा नहीं चाहते थे।
राणा दग्गुबती के साथ भी जुड़ा नाम
‘बाहुबली’ से चर्चा में आए साउथ एक्टर राणा दग्गुबती भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दरअसल बिपाशा और राणा ने साथ में 2011 में ‘दम मारो दम’ की थी। इसी फिल्म के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। रिपोर्ट की मानें तो राणा ने बिपाशा को चीट किया था जिसकी वजह से ये कपल अलग हुआ।
सैफ के साथ भी बिपाशा का नाम जुड़ा
राणा दग्गुबती के बाद सैफ से भी बिपाशा का नाम जुड़ा। फिल्म ‘रेस-2’ की शूटिंग के दौरान दोनों के लिंकअप की खबरें आईं। तब सैफ अमृता से तलाक होने के बाद अनमैरिड थे हालांकि अक्टूबर 2012 में उन्होंने करीना से दूसरी शादी कर ली और ये खबरें इसी के साथ थम गईं।
हरमन बवेजा के साथ बिपाशा ने अपना छठवां अफेयर कंफर्म किया
19 फरवरी 2014 ये वो तारीख है जब बिपाशा ने अपना छठवां अफेयर एक्टर हरमन बवेजा के साथ कंफर्म किया। उन्होंने एक ट्वीट किया था कि “हरमन और मैं कपल हैं। फाइनली मुझे वो पर्सन मिल गया है जो कि मुझ जैसी ह्यूमन बीइंग से फार बैटर है।” लेकिन महज 6 महीने बाद ही ये कपल अलग हो गया।
बिपाशा ने करण से की शादी
एक इंटरव्यू में बिपाशा ने ब्रेकअप पर तो बात की लेकिन रियल रीजन बताने से साफ मना कर दिया था। बिपाशा से पहले करण दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों ही बार उनका तलाक हुआ। उनकी पहली पत्नी श्रद्धा निगम (2008-2009) और दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट (2012-2016) रही हैं।
फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी बिपाशा की करण से मुलाकात
बिपाशा की करण से मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ (2015) के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और कपल की डेटिंग की खबरें आने लगीं। करीब एक साल डेटिंग के बाद बिपाशा ने करण से बंगाली रीति-रिवाज से 30 अप्रैल 2016 को शादी कर ली।