2025 Big Budget Super Flop Movies: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. साल का आखिरी महीना भी धीरे-धीरे बीत रहा है. नए साल 2026 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में इस साल ढेरों फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप साबित हुईं. इसमें कई ऐसी फिल्में भी रहीं, जो अपने बजट को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. कुछ फिल्में बड़े बजट की होने के बाद भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं. ये सुपरफ्लॉप साबित हुई. ऐसे में आज आपको 2025 की बड़े बजट की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गुल दिखा और ये सुपरफ्लॉप साबित हुईं. देखिए लिस्ट…
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. IMDB के अनुसार, इसका बजट 400 करोड़ था. फिल्म अपनी स्टारकास्ट के साथ ही नए पेयर को लेकर भी चर्चा में रही थी. लेकिन, ये सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 365.90 करोड़ और इंडिया नेट कलेक्शन 237 करोड़ रहा था. मूवी डिजास्टर रही थी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसके साथ गोविंदा ने कभी नहीं किया काम, कहा- ‘SRK से समझदार कोई नहीं’
कूली
रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ को इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ये भी इस साल की सुपरफ्लॉप फिल्मों में से एक रही है. imdb के अनुसार, फिल्म का बजट 350 करोड़ रहा था. जबकि इसने वर्ल्डवाइड 518 करोड़ और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 337.50 करोड़ रहा था.
दे कॉल हिम ओजी
पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. पवन की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. IMDB की मानें तो इसने वर्ल्डवाइड 295.20 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 229.90 करोड़ रहा था. ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar ने पहले दिन तोड़ा ‘सैयारा’ समेत 12 फिल्मों का रिकॉर्ड, जानिए 5 वजहें, कैसे मिली बंपर ओपनिंग?
गेम चेंजर
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को 2025 की शुरुआत में रिलीज किया गया था और ये फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि, इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था. IMDB की मानें तो इसका बजट 300 करोड़ रहा था. जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 186.25 करोड़ और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 156 करोड़ रहा था.
सिकंदर
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था और इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रहा था. IMDB की मानें तो फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 131.50 करोड़ था. जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 185.50 करोड़ रहा था. ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. ये भी इस साल की बड़ी सुपरफ्लॉप साबित हुई थी.
हरि हरा वीरा मल्लू
पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ भी इस साल की बड़े बजट की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है. IMDB के अनुसार, फिल्म का बजट 250 करोड़ रहा था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 116.40 करोड़ रहा था. फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 101.80 करोड़ रहा और इसी के साथ ही ये 2025 की डिजास्टर फिल्म साबित हुई.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल की 5 विनर क्वालिटी, जो ‘ड्रामा क्वीन’ को ले जाएंगी ट्रॉफी के नजदीक
ठग लाइफ
इसके साथ ही इस साल की बड़े बजट की फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी है. IMDB की रिपोर्ट के अनुसार, इसका बजट 200 करोड़ रहा. जबकि इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 56.50 करोड़ रहा. हालांकि, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 97.80 करोड़ रहा था. अपनी इस कमाई के साथ ही फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. ये इस साल की महाफ्लॉप साबित हुई थी.
बागी 4
इतना ही नहीं, इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का नाम भी शामिल है. IMDB के अनुसार, फिल्म का निर्माण 120 करोड़ के बजट में किया गया था. जबकि फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 63 करोड़ था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 78 करोड़ रहा था. ये फिल्म साल की डिजास्टर साबित हुई थी.










