Bigg Boss Telugu 9 Winner: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है. शो के इस सीजन के विनर गौरव खन्ना रहे हैं. इस बीच अब बिग बॉस तेलुगु 9 को भी उसके इस सीजन का विनर मिल गया है. जी हां, शो का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार रहा और इस सीजन के विनर कल्याण पडला बने हैं. आइए जानते हैं कि ट्रॉफी के अलावा उन्हें और क्या मिला है?
कल्याण पडला बने विनर
समयम तेलुगु के अनुसार, बिग बॉस तेलुगु 9 के विनर कल्याण पडला रहे हैं और तनुजा पुट्टास्वामी रनर-अप रही हैं. वहीं, शो के दूसरे रनर-अप डेमन पवन रहे हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर इमैनुअल और पांचवें पर संजना गलरानी रही हैं. शो के फिनाले में कल्याण पडला और तनुजा पुट्टास्वामी के बीच कांटे की टक्कर थी.
बिग बॉस तेलुगु 9
खबरों के मुताबिक, तनुजा को बिग बॉस तेलुगु 9 का रनर-अप घोषित किया गया है. वहीं, डेमन पवन ने खुद ही शो से बाहर होकर 15 लाख रुपये जीते और विजेता कल्याण को ट्रॉफी के अलावा 35 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. वहीं, अगर शो की बात करें तो बिग बॉस तेलुगु 9 फिलहाल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए अवेलेबल है.
यूजर्स ने दी बधाई
अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो शो के फिनाले को नहीं देख पाए और इसे देखना चाहते हैं, तो वो इसे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं. जैसे ही इंटरनेट पर सामने आया कि कल्याण शो के विनर बन गए हैं, तो हर ओर उनकी बातें होने लगीं और फैंस और यूजर्स उन्हें बधाई देने लगे. सोशल मीडिया पर सभी विनर को बधाई देने में लगे हुए हैं.
कौन हैं कल्याण पडला?
कल्याण पडला की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम के अनुसार उन्हें सोल्जर कल्याण पडला के नाम से जाना जाता है. इंस्टाग्राम र उनके 426K फॉलोअर्स हैं और अब वो बिग बॉस तेलुगु 9 के विनर बन गए हैं. कल्याण पडला को उनके फैंस का बेहद प्यार मिलता है और फैंस को उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
यह भी पढ़ें- नौकरी करके उठाया घर का खर्चा, 5 साल तक टीवी एक्टर को नहीं मिला काम










