Nagarjuna Fees for Bigg Boss Telugu 9: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ हो या फिर ‘बिग बॉस तेलुगू’… दोनों ही शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है और ये लोगों को बहुत पसंद आता है। ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन और ‘बिग बॉस तेलुगू’ का 9वां सीजन आने वाला है, जिसको लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ‘बिग बॉस तेलुगू 9’ को नागार्जुन और ‘बिग बॉस 19’ को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। हालांकि, दोनों की फीस में बड़ा अंतर है। आइए जानते हैं कि दोनों स्टार्स को शो के लिए कितनी फीस मिल रही है?
‘बिग बॉस तेलुगू 9’ के लिए नागार्जुन की फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस तेलुगू 9’ के लिए नागार्जुन की फीस सलमान खान से बेहद कम है। नागार्जुन ने शो को होस्ट करने के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है, जो शो के पिछले सीजन से ज्यादा है। नागार्जुन की इस बार की फीस पिछले सीजन की उनकी कमाई से 10 करोड़ रुपये ज्यादा बताई जा रही है। हालांकि, उनकी फीस के आगे सलमान खान की फीस बहुत ज्यादा है।
‘बिग बॉस 19’ के लिए सलमान खान की फीस
खबरों की मानें, तो सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के लिए कथित तौर पर लगभग 120-150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जो एक मोटी रकम है। सलमान खान कुल 15 हफ्तों तक शो को होस्ट करेंगे और हर हफ्ते एक्टर लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे। हालांकि, दोनों ही स्टार्स की फीस ऑफिशियली सामने नहीं आई है। ऐसा बस रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है।
शो का प्रीमियर
सलमान खान की फीस के आगे नागार्जुन की फीस ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ वाली बात है क्योंकि नागार्जुन की फीस बहुत कम है। इसके अलावा अगर ‘बिग बॉस तेलुगू 9’ की बात करें तो शो का प्रीमियर 7 सितंबर, 2025 को होगा। ‘स्टार मां’ और जियो हॉटस्टार पर शो को स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, अगर ‘बिग बॉस 19’ की बात करें तो सलमान खान का शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा था। शो के ग्रैंड प्रीमियर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 के इन स्टार्स के किलर लुक देख हिला इंटरनेट, कोई साइलेंटली करेगा अटैक, तो कोई बना तूफान