Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Gold Bangles to Shivani Kumari: बिग बॉस ओटीटी 3 तो खत्म हो गया लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जो रिश्ते बने वो लंबे समय तक कंटेस्टेंट्स के साथ चलने वाले हैं। शो में वैसे तो बहुत से रिश्ते बने। ये सीजन कंटेस्टेंट्स के बीच की दोस्ती को लेकर भी याद किया जाएगा। शो में 4 लोगों के बीच गहरी दोस्ती थी जिसमें शो की विनर सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी थीं। इन चारों की दोस्ती के चर्चे घर में और बाहर दोनों जगह बराबर से होते रहे। लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी के बीच भी भाई-बहन का रिश्ता बना था। ऐसे में अब लवकेश कटारिया ने अपनी बहन शिवानी कुमारी को एक बड़ा तोहफा देने के ऐलान किया है। क्या है पूरा मामला इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
शिवानी ने लवकेश को बांधी थी राखी
शो के बारे में बात करते हुए लवकेश कटारिया ने कहा कि घर में जैसे ही शिवानी को एक रस्सी मिली उन्होंने तुरंत लवकेश के हाथ पर उसे बांध दिया। शिवानी अक्सर घर के अंदर लवकेश को अपना भाई कहती थी। शिवानी का कोई सगा भाई नहीं है इसलिए विशाल और लवकेश में शिवानी को भाई नजर आता था। अब लवकेश ने इसी के बारे में बात करते हुए कहा है कि वो शिवानी को रक्षाबंधन पर बड़ा गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Ye hota hai makers ke muh pr tamasha marna …
Congratulations #LuvKataria for winning the Honda SP ..#LovekeshKataria #BiggBossOTT3 #BiggBoss pic.twitter.com/0v8xXFM5We
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) August 2, 2024
शिवानी को सोने के कंगन देंगे लवकेश
शिवानी कुमारी के साथ इस बार लवकेश रक्षा बंधन का त्योहार मनाएंगे तभी तो जब मीडिया ने उनसे पूछा कि शिवानी कुमारी को लेकर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि शिवानी को मैं सोने के कंगन गिफ्ट करूंगा क्योंकि मैंने उससे वादा किया था कि बाहर जाने के बाद उसे कुछ ना कुछ तोहफा जरूर दूंगा।
Chaukadi Hi Jeeti hai ♥️
Unbreakable Chaukadi own this season like
a boss 💯 S2LV 🤍#SanaMakbul #VishalPandey #LovekeshKataria#ShivaniKumari#BiggBossOTT3 pic.twitter.com/zAfA8WIyaV— Abhiya Galaxy (@Taani312003) August 3, 2024
लवकेश ने सना मकबूल पर क्या कहा?
शो की विनर सना मकबूल को लेकर जब लवकेश कटारिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सना मौज काट रही है। मैं खुश हूं कि अपने ही ग्रुप में से शो की विनर बनी है। इसके अलावा लवकेश ने विशाल के साथ भी अपनी दोस्ती को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि विशाल अपना भाई है और हमेशा मेरा खास रहेगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: जीत के बाद बॉयफ्रेंड के साथ कहां गईं Sana Makbul? ट्रॉफी के अलावा मिला खास सरप्राइज