---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Payal Malik ने काली मां कंट्रोवर्सी के बाद फ्लॉन्ट किया ‘कान्हा जी’ का टैटू, कैप्शन से बढ़ सकता है विवाद

Payal Malik Controversy: पायल मलिक ने काली माता का वीडियो बनाकर कंट्रोवर्सी खड़ी करने के बाद अब अपने हिन्दू होने का सबूत दिया है। सोशल मीडिया पर वो कुछ अजीब सी बात करती हुई नजर आ रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 27, 2025 15:26
Payal Malik
पायल मलिक ने क्यों दिखाया हाथ पर बना भगवान का टैटू? (Photo Credit- Instagram)

Payal Malik Controversy: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ फेम पायल मलिक इन दिनों अपने एक वीडियो के कारण विवादों में हैं। बेटी तुबा के लिए पायल को काली मां का अवतार लेना भारी पड़ गया। काली मां की तरह तैयार होने पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पायल इस मामले में माफी भी मांग चुकी हैं और सजा भी पूरी कर चुकी हैं, फिर भी ट्रोलिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच पायल मलिक ने फिर कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है कि एक बड़ी कंट्रोवर्सी हो सकती है।

पायल मलिक के हाथ पर दिखा भगवान का टैटू

मां काली की तरह तैयार होने के बाद, अब पायल मलिक अपना कान्हा जी का टैटू फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। पायल ने अपने उल्टे हाथ पर कान्हा जी का बड़ा सा टैटू बनवाया हुआ है। इस टैटू में कान्हा जी का बाल रूप नजर आ रहा है। वो मुरली बजा रहे हैं। इस टैटू के ऊपर एक और टैटू है। पायल ने अपने हाथ पर अपनी सौतन कृतिका का नाम भी गुदवाया हुआ है। अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पायल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कान्हा जी का टैटू दिखा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने डरा देने वाला कैप्शन भी लिखा है।

---विज्ञापन---

ट्रोलिंग के बाद पायल मलिक ने किया चौंकाने वाला सवाल

पायल मलिक ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अब अपने आपको हिन्दू साबित करने के लिए मरना पड़ेगा क्या?’ आपको बता दें, पायल मलिक के धर्म पर अब लोग सवाल उठा रहे हैं। उन पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप हैं। ऐसे में लोग उल्टा उन्हीं के धर्म पर सवाल उठाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब इसी ट्रोलिंग से तंग आकर पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट शेयर किया है। वो अपने हिन्दू होने का सबूत पेश करती हुई नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Payal Malik की अचानक बिगड़ी तबीयत, काली मां के अपमान को लेकर मांग चुकी हैं माफी

---विज्ञापन---

अस्पताल से आया था पायल मलिक का वीडियो

आपको बता दें, इससे पहले पायल मलिक का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो इस कंट्रोवर्सी के बाद अस्पताल में दिखाई दी थीं। उन्हें मिल रहे थ्रेट्स का उन पर ऐसा असर हुआ कि उनकी तबीयत ही बिगड़ गई। उस दौरान पायल के पति यानी यूट्यूबर अरमान मलिक ने भी अपना भगवान शिव का टैटू फैंस को दिखाया था, जो उन्होंने अपने पीठ पर बनवाया हुआ है। वहीं, अब जिस तरह से पायल ने कहा है कि क्या खुद को हिन्दू साबित करने के लिए मरना पड़ेगा? उनका ये सवाल उनके फैंस को टेंशन में डाल सकता है।

First published on: Jul 27, 2025 03:26 PM

संबंधित खबरें