प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। ये देखकर फैंस के भी दिल टूट गए हैं। दरअसल, इन दोनों को साथ में देखकर फैंस भी बेहद खुश होते थे और अब तो सभी ने इनकी शादी के भी सपने देखने शुरू कर दिए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इसी साल प्रियंका और अंकित शादी कर लेंगे। हालांकि, ये दोनों पब्लिक्ली एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त ही बताते थे।
प्रियंका और अंकित ने इंस्टाग्राम पर बनाई दूरी
प्रियंका और अंकित का प्यार सभी को साफ-साफ नजर आता था, बावजूद इसके इन दोनों ने कभी भी अपना रिलेशनशिप ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया। अब फैंस ये जानकर शॉक्ड हैं कि ‘उडारियां’ (Udaariyaan) के इस पॉपुलर रूमर्ड कपल ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। हालांकि, अभी भी इनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक-दूसरे की फोटोज मौजूद हैं। अभी तक प्रियंका और अंकित ने साथ में अपनी तस्वीरें और वीडियो डिलीट नहीं किए हैं।
प्रियंका और अंकित के ब्रेकअप का क्या था कारण?
वहीं, अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इस ब्रेकअप का क्या कारण है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता लिव इन में रह रहे थे। कहा जा रहा है कि साथ में रह रहे इस रूमर्ड कपल के बीच चीजें बिगड़ने लगीं और इसके बाद प्रियंका वो घर छोड़कर चली गईं। बताया जा रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे और शादी भी प्लान कर रहे थे। हालांकि, जब इनके रिश्ते में चीजें खराब होने लगीं, तो दोनों ने शादी पर दोबारा विचार किया।
यह भी पढ़ें: 32 की उम्र में क्यों कुंवारी रहना चाहती हैं ‘1920’ की एक्ट्रेस? बोलीं- ‘रिश्ते में आने से नहीं…’
शादी पर भी रूमर्ड कपल ने लिया फैसला
इसके बाद प्रियंका और अंकित ने शादी न करने का ही फैसला लिया और ये भी सोचा कि क्या वाकई दोनों शादी कर साथ में जिंदगी बिताना चाहते हैं? इसके बाद दोनों को अहसास हुआ कि अलग होना ही बेहतर होगा। टीवी इंडस्ट्री में ऐसी भी चर्चा हो रही हैं कि प्रियंका और अंकित का ब्रेकअप काफी अगली हुआ है। हालांकि, इन दोनों ने अभी तक ब्रेकअप को लेकर खुद कुछ भी नहीं कहा है।