---विज्ञापन---

‘उसने मुझे अपने कमरे में….’, South Actress Vichitra ने सुनाई कास्टिंग काउच की खौफनाक दास्तां

Vichitra Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर हीरोइन विचित्रा कहा कि इसकी वजह से करीब 20 साल पहले उन्होंने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और करीब दो दशक बाद अब वह इस बारे में बात कर रही हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Apr 26, 2024 17:58
Share :
Vichitra
image credit: social media

Vichitra Casting Couch: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत आम है। ज्यादातर सेलेब्स को इस काले सच का सामना करना पड़ता ही है। आज हम आपको गुजरे जमाने की हीरोइन विचित्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया है। बता दें कि 1991 में फिल्मों में एंट्री लेने वाली विचित्रा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है। कास्टिंग काउच को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी वजह से करीब 20 साल पहले उन्होंने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और करीब दो दशक बाद अब वह इस बारे में बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ छेड़छाड़ हुई और बदले में उनको ही थप्पड़ खाना पड़ा।

बिग बॉस में किया खुलासा

---विज्ञापन---

बिग बॉस में खुलासा करते हुए साउथ एक्ट्रेस विचित्रा ने अपने पिछले एक्सपीरियंस का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वह कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं और इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया। विचित्रा ने कहा, ‘2000 में एक अभिनेता ने मुझे एक फिल्म का सुझाव दिया था। मैं उसकी डिटेल के बारे में नहीं बताना चाहती। फिल्म की शूटिंग मालमपुझा में हुई, जहां मैं अपने पति से मिली। यहीं पर मुझे अब तक के सबसे बुरे कास्टिंग काउच का अनुभव का सामना करना पड़ा था।’

यह भी पढ़ें: एक दो या तीन नहीं… पांच बार घर से भाग चुकी है Bigg Boss 17 की यह कंटेस्टेंट, इस शो से मिली थी पहचान

---विज्ञापन---

शूटिंग के दौरान हुईं समस्याएं

विचित्रा ने बताया, ‘हमें एक 3-स्टार होटल में ठहराया गया था जहां मेरे पति जनरल मैनेजर थे वहां एक पार्टी थी, जहां मेरी मुलाकात एक फेमस हीरो से हुई। उसने कभी मेरा नाम नहीं पूछा, लेकिन मुझे अपने कमरे में आने के लिए कहा। यह एक मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। मुझे समझ नहीं आया कि यह किस तरह का इशारा था। उस रात, मैं अपने कमरे में चली गई और सो गई। अगले दिन से, मुझे शूटिंग के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। फिल्म में काम करने वाले लोग नशे में धुत होकर मेरे कमरे का दरवाजा पीटते थे।’

…और खत्म हो गया करियर

एक्ट्रेस ने बताया, ‘एक बार हमलोग जंगल के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जहां हंगामा होने वाला था। उस दौरान मुझे लगा कि कोई मुझे गलत तरीके से छू रहा है। एक, दो टेक के बाद मैं उसे पकड़कर स्टंट मास्टर के पास लेकर गई। लेकिन उन्होंने उसको कुछ भी कहने के बजाय मुझे ही थप्पड़ जड़ दिया। मेरे चेहरे पर खून के निशान जम गए थे और मैं बौखला गई थी। किसी को बता भी नहीं सकती थी कि मेरे साथ क्या हुआ है। मैंने अपने दोस्त से बात की और उसने मुझे यूनियन में शिकायत करने के लिए कहा। मैंने सब किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि इस दौरान मेरे पति ने मेरा बहुत साथ दिया, लेकिन मेरा करियर खत्म हो गया। इसलिए अब मैं बिग बॉस में आई हूं और यह मेरी वापसी है।’

(www.simpleeverydaymom.com)

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 23, 2023 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें