Bigg Boss 19: कलर्स का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के शुरू होने में सिर्फ 1 दिन बचा है। सलमान खान का ये शो कल यानी 24 अगस्त जियो हॉटस्टार और कलर्स पर दस्तक देने जा रहा है। शो के सेट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फोटोज भी शो के सेट से सामने आई हैं। इनमें वो फुल स्वैग में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही चलिए आज हम आपको शो की टाइमिंग से लेकर कंफर्म कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: असेंबली से लेकर सीक्रेट रूम तक, देखें घर की बवाल तस्वीरें
क्या होगी शो की टाइमिंग?
बिग बॉस के 19वें सीजन में इस बार काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। शो में आए कंटेस्टेंट्स इस बार घर में राजनीति करते नजर आएंगे। वहीं ये शो इस बार पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट किया जाएगा, उसके बाद ही शो कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। ओटीटी पर जहां ये शो 9 बजे आएगा तो वहीं टीवी चैनल पर इसे 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।
शो में एआई कंटेस्टेंट
शो में इस बार सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ AI कंटेस्टेंट भी ऑडियंस को एंटरटेन करता नजर आने वाला है। इस AI कंटेस्टेंट का नाम हबूबू होगा। वहीं कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार मेकर्स ने 45 सेलेब्स को अप्रोच किया था। 45 में से 17 कंटेस्टेंट्स ही शो का हिस्सा होंगे। वहीं सूत्रों के अनुसार अब कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो गए हैं।
कौन-कौन कंटेस्टेंट्स हैं फाइनल
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, सिंगर अमाल मलिक, रोडीज फेम बसीर अली, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और आवेज दरबार, सिंगर और रैपर डिनो जेम्स, अनुपमा फेम गौरव खन्ना, पायल गेमिंग, इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, लेखर जीशान कादरी, वाहबिज दोराबजी, अनाया बांगर, शहबाज बादशाह और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी का नाम शामिल है।
असेंबली हॉल में कंटेस्टेंट्स बनाएंगे रणनीतियां
बता दें शो से जुड़ी अपडेट्स में सामने आया है कि इस बार बिग बॉस में एक नहीं बल्कि तीन होस्ट नजर आएंगे। सलमान खान के साथ-साथ फराह खान, अनिल कपूर और करण जौहर शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस शो की थीम राजनीति पर है। वहीं घर की इनसाइड फोटोज में असेंबली हॉल भी देखने को मिला है। जहां कंटेस्टेंट्स रणनीतियां बनाते नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लग्जरी घर का वीडियो रिलीज, Salman Khan के शो के घर की झलक देख फैंस हुए एक्साइटेड