Bigg Boss 19 Premiere: गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर चुके हैं। दूसरे कंटेस्टेंट बनकर जीशान ने शो में एंट्री की। वहीं जीशान के साथ घर में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल ने भी एंट्री की। पहले ही दिन जीशान ने घर में एंट्री करने वालीं तान्या मित्तल और पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर को शॉक्ड कर दिया। वासेपुर के रहने वाले जीशान ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के तीसरे पार्ट पर मजाकिया अंदाज में बात कर इन सदस्यों को हैरान कर दिया। चलिए जानते हैं जीशान ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Premiere: ‘बिग बॉस’ ने शो में किए कौन-से 4 बदलाव? सलमान खान भी हुए हैरान
क्या बोले जीशान?
बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद जीशान से तान्या ने पूछा उनकी मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर के बारे में पूछा। इस पर जीशान ने कहा कि मैं वासेपुर का ही रहने वाला हूं और वहां की लाइफ मैंने गैंग्स ऑफ वासेपुर के पहले और दूसरे पार्ट में भी दिखाई। इसके बाद तान्या पूछती हैं कि तीसरा पार्ट कब आएगा, तो मजाकिया अंदाज में जीशान ने कहा कि इसी घर में मूवी का पार्ट 3 बनाया जाएगा। इस पर पास में खड़ी अशनूर भी शॉक्ड हो गईं।
तान्या ने कसा तंज
जीशान की इस बात पर अशनूर ने कहा कि आप तो काफी काफी वायलेंट बनकर आए हैं। इस पर तान्या भी अशनूर की बात पर एग्री करते हुए कहती हैं कि स्टेज पर भी ये काफी वायलेंट लग रहे थे। अब देखने दिलचस्प होगा कि जीशान शो में आने वाले दिनों में वायलेंट दिखते हैं या नहीं?
कौन हैं जीशान?
जीशान के बारे में बात करें तो वो एक्टर के साथ-साथ एक फेमस राइटर हैं। गैंग्स आफ वासेपुर की कहानी जीशान ने ही लिखी है। वहीं जीशान ने मूवी के दूसरे पार्ट में ‘डेफिनिट’ का रोल निभाकर सबका दिल जीत लिया है। वहीं इन दोनों मूवीज को ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के इन कंटेस्टेंट्स के रिश्ते में आ चुकी दरार, ब्रेकअप के बाद शक्ल देखने तक को नहीं तैयार