Khushi Mukherjee Approached by Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा वक्त है लेकिन इसका क्रेज अभी से दर्शकों पर चढ़ना शुरू हो गया है। हर कोई बेसब्री से जानना चाहता है कि इस नए सीजन में कौन-कौन से सेलिब्रिटी नजर आएंगे? मेकर्स की ओर से लगातार सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है। अब तक कई सेलेब्स के नाम भी सामने आ चुके हैं जिन्हें बिग बॉस 19 ऑफर किया जा चुका है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। ये कोई और नहीं बल्कि खुशी मुखर्जी हैं, जो इन दिनों अपने ऊटपटांग फैशन को लेकर लोगों के निशाने पर बनी हुई हैं। उनके फैशन सेंस को देखने के बाद कई सेलेब्स ने उनके खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।
मेकर्स ने खुशी मुखर्जी को किया अप्रोच
बिग बॉस पर लेटेस्ट अपडेट देने वाले फैन पेज बिग बॉस ताजा खबर ने अपने हालिया पोस्ट में बताया है कि खुशी मुखर्जी को बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। इस प्रपोजल को खुशी की ओर से एक्सेप्ट किया गया है या नहीं इसके बारे में खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। आने वाला वक्त ही बताएगा कि वह बिग बॉस 19 में आने के लिए हामी भरती हैं या फिर नहीं। फिलहाल मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्यों उठी अरेस्ट की मांग?
खुशी कपूर पिछले कुछ वक्त से अपने अजीबोगरीब फैशन के चलते लोगों के निशाने पर आ रही हैं। एक वक्त था जब उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन से लोगों को हैरान कर देती थीं। अब वही कारनामा खुशी मुखर्जी कर रही हैं लेकिन उनका फैशन लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को छोड़ो खुद सेलिब्रिटी भी उनके खिलाफ उतर आए हैं। फलक नाज, शिव ठाकरे और जरीन खान समेत कई स्टार्स हैं जिन्होंने खुशी मुखर्जी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उन पर जुर्माना लगाने की मांग की है।
रोजलिन खान ने उठाई अरेस्ट की मांग
उधर, रोजलिन खान ने भी एक वीडियो जारी करते हुए खुशी मुखर्जी को अरेस्ट करने की मांग उठाई है। उन्होंने वायरल वीडियो पर आपत्ति जताते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि खुशी फैशन के नाम पर अश्लील हरकतें कर रही हैं।