Bigg Boss Season 19 Grand Finale LIVE Updates: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. इसके ग्रैंड फिनाले का दिन करीब आ गया है, जब सीजन 19 को भी उसका विनर मिल जाएगा. ट्रॉफी जीतने की रेस में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम हैं लेकिन ये किसी एक के हाथ ही लगेगी. इस बार का सीजन 15 हफ्तों का रहा, जिसमें तीखी बहस से लेकर कुछ इमोशनल पल और बनते-बिगड़ते रिश्ते भी शामिल हैं.
‘बिग बॉस 19’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट
इसके साथ ही ‘बिग बॉस 19’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो जब शो शुरू हुआ था तो उस समय 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी और अब जब फिनाले हो रहा है तो कॉम्पिटिशन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच रह गया है. इसमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रनीत मोरे, फराहाना भट और अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स सीजन 19 के विनर के तौर पर दावेदारी दिखा रहे हैं. फिलहाल फिनाले की रात को ही साफ हो पाएगा कि आखिर कौन इस सीजन का विनर बनता है. हालांकि, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट के बीच ट्रॉफी का कॉम्पिटिशन माना जा रहा है.
कब और कहां देखें ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले?
इसके साथ ही अगर ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले की स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो हर दिन इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10.30 बजे ऑनएयर किया जाता था. लेकिन, ग्रैंड फिनाले वाले दिन यानी कि 7 दिसंबर को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर एक साथ ऑन एयर किया जाएगा. ऐसे में ‘बिग बॉस 19’ जुड़े अपडेट्स पाने के लिए News24 के इस लाइव के साथ जुड़े रहिए. आपको यहां पर ग्रैंड फिनाले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.