Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन नई लड़ाईयां देखने को मिल रही हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर घरवालों के बीच घमासान देखने को मिला. टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को फैमिली की चिट्ठी मिली जिसके बाद घर का माहौल भी गमगीन हो गया. वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी की चिट्ठी के चिथड़े उठा दिया, जिससे सभी घरवाले फरहाना भट्ट के खिलाफ हो गए. इसी बीच फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच भी काफी बड़ा झगड़ा देखने को मिला. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
कैप्टेंसी टास्क में छिड़ा विवाद
‘बिग बॉस 19’ के कैप्टेंसी टास्क में कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे की चिट्ठी को फाड़ना था. जो भी कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की चिट्ठी को फाड़ता है वो कैप्टेंसी का दावेदार बन जाता है. वहीं इसी बीच जहां अमाल, बसीर और गौरव ने चिट्ठी ना फाड़ने का फैसला लिया और जिसकी चिट्ठी भी उनके हाथ लगी उसे कंटेस्टेंट्स को सौंप दिया. इस बीच ट्विस्ट तब देखने को मिला जब फरहाना भट्ट के हाथ नीलम गिरी की चिट्ठी लगी और फरहाना ने नीलम की चिट्ठी को फाड़ दिया. इसके बाद फरहाना बिग बॉस की कैप्टन बनने की दावेदार बन गई.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नीलम की भावनाओं से खेली फरहाना, कैप्टेंसी के लिए खेला बड़ा दांव; घरवाले हुए खिलाफ
अमाल ने की हदें पार
फरहाना के इस कदम से सभी घरवाले फरहाना के खिलाफ हो गए और उनसे लड़ने लगे. इस घमासान के बीच अमाल मलिक ने तो सारी हदें ही पार कर दी. अमाल ने गुस्से में आकर खाना खा रही फरहाना की प्लेट को नीचे फेंक दिया और उन्हें बहुत बुरा-भला बोला. अमाल यहां भी नहीं रुके उन्होंने फरहाना के साथ-साथ फरहाना की फैमिली के बारे में भी गंदा बोला. इससे घर का माहौल और ज्यादा बिगड़ गिया.
यह भी पढ़ें: ‘कपड़े पहनकर बात कर…’, Bigg Boss 19 में मालती ने नेहल पर किया भद्दा कमेंट, घरवालों ने लगाई वाट
अमाल ने अपनाया पुराना पैटर्न
अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अमाल मलिक अपनी पुरानी चाल चलते दिखाई दे रहे हैं. पहले फरहाना को गालियां दी और बाद में उनसे माफी मांगते दिखाई दिए. ये पहली बार नहीं हुआ है जब अमाल ने ये दांव खेला, वो हर बार पहले कंटेस्टेंट्स से लड़ते हैं, उन्हें बुरा-भला बोलते हैं और फिर उनसे माफी मांग लेते हैं. अब एक बार फिर अमाल ने इस पैटर्न को अपनाया है और फरहाना के साथ लड़ाई करके बाद में उनसे माफी मांग ली. अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर क्या कुछ कहेंगे.