Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब शो में घरवालों के बीच भी इक्वेशन बदलते दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ दोस्तों में दरार देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे से नफरत करने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती बढ़ती दिखाई दे रही है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें पक्के दोस्तों के बीच दरार देखने को मिली। तान्या मित्तल के लिए अमाल मलिक अपने ही पक्के दोस्त जीशान कादरी और बसीर अली से भिड़ गए। चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के कौन से 5 कंटेस्टेंट्स Google पर हो रहे सर्च? टॉप पर वो जिसे वार्निंग दे चुके होस्ट
अमाल ने तान्या को किया सपोर्ट
दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल पर उनकी मां को लेकर तंज कसा। इस पर तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं। वहीं इसके बाद सभी घरवालों ने तान्या को सपोर्ट भी किया। कुनिका के गलत रवैया के लिए सिर्फ गौरव खन्ना और अमाल ही कुनिका को उनकी गलती गिनवाते नजर आए और किसी भी सदस्य ने कुनिका को कुछ नहीं कहा। घर के कैप्टन होने के बावजूद बसीर अली इस मुद्दे से बचते नजर आए।
बसीर और जीशान पर उठाए सवाल
अब लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल बसीर पर खूब चिल्लाते नजर आए। साथ ही उन्होंने बसीर की कैप्टेंसी पर भी सवाल उठा दिए। अमाल ने कहा, ‘बसीर तुम्हें जहां खड़ा होना चाहिए वहां खड़े नहीं होते मैं कैप्टन होता तो मैं लड़ लेता।’ वहीं इसके साथ ही अमाल मलिक जीशान कादरी से भी भिड़ गए। जीशान ने कहा, ‘मैंने कैमरे में कुनिका के इस रवैये पर सवाल उठाए हैं इस पर अमाल कहते हैं कि कैमरे में बोलने से कुछ नहीं होता आपको मुंह पर बोलना चाहिए था। जब टास्क हो रहा था तभी आपको ये बोलना चाहिए था।’
दोस्तों के बीच दिखेगी जंग?
प्रोमो देखकर अब लग रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में पक्के दोस्तो के बीच ही जंग देखने को मिलने वाली है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने जब से अमाल मलिक को वेक अप कॉल दिया है तभी से अमाल भी अब घर में एक्टिव नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार नॉमिनेशन में घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नतालिया जानोसेजक और मृदुल तिवारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: दूसरे हफ्ते के टॉप 5 घरवाले कौन, क्या कहता है रैंकिंग पोल?