Bigg Boss 19 Awez Darbar: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की। घर के कंटेस्टेंट अवेज दरबार को अपकमिंग एपिसोड में उनके पिता इस्माइल दरबार सरप्राइज देने वाले हैं। शो में सलमान खान के साथ इस्माइल दरबार स्टेज शेयर करते नजर आएंगे। जहां वो अवेज को खुशखबरी सुनाते भी नजर आने वाले हैं। चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में घरवालों को और क्या कुछ देखने को मिलने वाला है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ‘वीकेंड का वार’ में होगा बड़ा ट्विस्ट, इस हफ्ते भी नहीं होगा कोई बेघर!
क्या बोले इस्माइल दरबार?
बिग बॉस 19 के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के अनुसार अवेज के पापा इस्माइल दरबार शो में दिखाई देंगे। वहीं सलमान खान के साथ स्टेज से ही इस्माइल दरबार अवेज से मिलेंगे। इसके साथ ही वो उन्हें खुशखबरी सुनाते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘तुम चाचा बन गए हो। भतीजा हुआ है। गौहर ने बेटे को जन्म दिया है।’ इसके साथ ही इस्माइल दरबार अवेज की गलतियां और उन्हें गेम में बने रहने की सलाह भी देते नजर आने वाले हैं।
घर में नहीं होगा एलिमिनेशन
अवेज दरबार भी इस बार नॉमिनेटेड हैं। हालांकि जब से अवेज को घरवालों ने नॉमिनेट किया है तब से अवेज के गेम में सुधार देखने को मिल रहा है। बीते हफ्ते उन्होंने अपने मुद्दों पर घरवालों से बातें भी की और घर के मुद्दों पर भी बात की। भले ही नॉमिनेटेड सदस्यों में अवेज का गेम बाकी के घरवालों के मुकाबले कमजोर हो लेकिन अवेज की घर से बाहर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस बार कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा। पिछले वीकेंड की तरह ही इस वीकेंड भी घर में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा।
कौन-कौन नॉमिनेट?
बता दें अवेज दरबार समेत इस हफ्ते पांच सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। इनमें अवेज के साथ तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक का नाम शामिल है। इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल मलिक को भी फटकार लगाई। सलमान खान ने अमाल को हर टाइम सोने की वजह से खूब सुनाया और उनके गेम को सुधारने के लिए भी सलाह दी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फिर हुआ खेला, घर में हुई Shehbaz Badesha की वाइल्डकार्ड एंट्री!