---विज्ञापन---

Vivian Dsena ट्रॉफी हारकर भी कैसे जीते दिल, 5 कारण

Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 को उनका विनर मिल गया है, अब शो में विवियन ने ऐसा क्या किया कि वो शो को जीत गए और ट्रॉफी अपने नाम कर गए। आइए जान लेते हैं 5 कारण...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 20, 2025 00:57
Share :
Bigg Boss 18 Vivian Dsena
Bigg Boss 18 Vivian Dsena

Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले बड़ा ही शानदार रहा। बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा तो विवियन डीसेना बने फर्स्ट रनरअप। गेम में हर किसी कंटेस्टेंट ने अपने गेम से लोगों का दिल जीता। लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिसने कलर्स का लाडला का टैग पाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं विवियन डीसेना की जो कलर्स का फेमस चेहरा है। आज विवियन ने ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली और साबित कर दिया की वो न सिर्फ कलर्स के लाडले हैं बल्कि जनता के भी लाडले हैं। आइए उनकी 5 खूबियों के बारे में बात कर लेते हैं जिनकी वजह से वो हार कर भी जीत गए।

1. विवियन रहा मजबूत कंटेस्टेंट

कलर्स का लाडला विवियन डीसेना अक्सर चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने घर में पहले दिन से ही अपनी मजबूत शख्सियत दिखाई और लोगों ने भी इस बात को माना। हर कदम पर फिर चाहे वो टाइम गॉड रहे हों या आम कंटेस्टेंट हर मोमेंट पर उन्होंने दिखाया कि वो किसने सुलझे हुए इंसान हैं। बेमतलब की लड़ाइयों से दूर रहते हुए विवियन ने हमेशा अपने मुद्दों को रखा है और अपनी आवाज उठाई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal को विनर बनाएगा Elvish Yadav ये ट्वीट, Salman Khan के साथ मंच पर आए नजर

2. दिल से खेला गेम

विवियन डीसेना ने पहले दिन से अपने दिमाग का गेम में इस्तेमाल ज्यादा ना करते हुए हमेशा दिल की सुनी। उन्होंने हमेशा रिश्तों को तवज्जो दी और उन्हें निभाया भी। विवियन को कोई बात बुरी लगी है तो उन्होंने उसे मुंह पर कहा, फिर चाहे वो शिल्पा शिरोडकर ही क्यों न हो। शिल्पा से पहले दोस्ती निभाई और फिर तोड़ी और लास्ट में इविक्शन वाले दिन गले लग विदाई देते हुए साबित किया कि वो दिल में कोई गिले-शिकवे नहीं रखते हैं।

---विज्ञापन---

3. विवियन की रियल पर्सनालिटी आई सामने

कलर्स का लाडला विवियन डीसेना ही है जिसने सलमान खान के रियलिटी शो में अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाई। उन्होंने एक बात जो उन्हें बाकियों से अलग बनाती है वो है उनकी रियल पर्सनालिटी। विवियन ने हमेशा अपनी रियल फेस ही शो में रखा जिसे उनके दोस्तों ने भी माना।

4. कलर्स फेवरेट फेस हैं विवियन

एक और कारण है विवियन डीसेना की जीत का वो है कि वो कलर्स का फेवरेट चेहरा हैं। उन्होंने विनर की रेस में आने के लिए जनता का काफी सपोर्ट पाया और लोगों का दिल जीता। उन्हें 8 साल से लगातार ऑफर आ रहे थे लेकिन अब वो इस शो में आए और नाम कमाया।

5. टास्क में आगे रहे विवियन

विवियन को जब भी कोई टास्क मिलता है या फिर कोई भी टास्क करते हैं तो वो हमेशा उस टास्क में अपने बेहतरीन एफर्ट्स ही देते हैं। विवियन ने बिग बॉस के गेम को अपनी स्ट्रॉन्ग और रियल पर्सनालिटी के साथ ही खेला है।

यह भी पढ़ें Bigg Boss 18 Finale की 5 इनसाइड तस्वीरें रिवील, ऑडियंस में दिखे 11 घरवाले

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 20, 2025 12:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें