Bigg Boss 18 Inside Story: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, घरवालों के रिश्ते कन्फ्यूजन से भरते जा रहे हैं। दर्शकों के लिए भी पता लगाना मुश्किल हो गया है कि घरवालों की सो कॉल्ड दोस्ती गेम में आगे बढ़ने के लिए है, या फिर यह वाकई सच्ची दोस्ती है। जिन रिश्तों की गवाही यह शो शुरुआत से देता आ रहा था, वही रिश्तों की गाड़ी अब डगमगाने लगी है। खैर इन सभी रिश्तों के बीच में आज हम आपको बिग बॉस 18 की मास्टरमाइंड के बारे में बताएंगे जो दो नाव पर सवार होकर गेम बड़े ही शातिर तरीके से खुद को आगे बढ़ा रहा है। यह कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं।
दो नाव पर सवार शिल्पा
यह तो हम सब पहले दिन से देखते आ रहे हैं कि शिल्पा शिरोडकर जब से बिग बॉस 18 में आई हैं, उन्होंने अपनी दोस्ती का रिश्ता विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के साथ रखा हुआ है। तीनों की तिकड़ी दर्शकों को भी एक समय पर काफी पसंद आ रही थी लेकिन अब शिल्पा का गेम देखकर कहना गलत नहीं होगा कि शो में आगे बढ़ने के लिए वह सिर्फ विवियन और करणवीर का इस्तेमाल कर रही हैं। दो नाव पर सवार होकर चलने वालीं शिल्पा का झुकाव शुरू से विवियन की तरफ देखा गया है।
दोनों के रिश्ते पर उठा सवाल
पिछले हफ्ते जब शिल्पा शिरोडकर से पूछा गया था कि उनका रिश्ता दोनों में से किसके साथ ज्यादा मजबूत है, उस वक्त भी उन्होंने दोनों का नाम लिया था। हालांकि घरवाले भी जानते हैं कि उनकी दोस्ती करणवीर के साथ सिर्फ मतलब की है। इसके सबूत वह खुद ही दे चुकी हैं। पहली बार जब विवियन और करणवीर के बीच टाइम गॉड का टास्क हुआ तब शिल्पा ने बड़ी होशियारी के साथ विवियन को टाइम गॉड बनाया था।
Promo #BiggBoss18#SalmanKhan questions #ShilpaShirodkar pic.twitter.com/b9NDugNUv3
---विज्ञापन---— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 30, 2024
दूसरा सबूत यह है कि जब नॉमिनेशन टास्क हुआ उस दौरान भी शिल्पा ने करणवीर को बड़ी ही आसानी से नॉमिनेट कर दिया और कारण दिया कि करण ने टाइम गॉड टास्क में उन्हें सपोर्ट नहीं किया था, जबकि विवियन आज तक शिल्पा के किसी भी मामले में उनके साथ खड़े नहीं हुए हैं। इस बार के टास्क में भी उन्होंने करण की बजाए ईशा को टाइम गॉड बनाया।
करणवीर को कई बार दिया धोखा
बिग बॉस 18 में शिल्पा ने अपने गेम से साफ कर दिया है कि वह करणवीर को धोखा देने में एक सेकंड नहीं चूकेंगी। वहीं विवियन की बात करें तो जाहिर सी बात है कि बिग बॉस के लाडले विवियन का सपोर्ट पाकर शिल्पा गेम में कहीं न कहीं तो सेफ हैं। वहीं करणवीर के खिलाफ अधिकतर घरवाले हैं। शिल्पा बस खुद को गेम में बनाए रखने के लिए दिमाग से चल रही हैं। इसलिए उन्हें घर का मास्टरमाइंड कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
Promo #BiggBoss18#ChahatPandey and #SalmanKhan podcast pic.twitter.com/MX4xahsWjI
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 30, 2024
शिल्पा और करणवीर का उलझा रिश्ता अब दर्शकों को भी समझ नहीं आ रहा है। यही वजह है कि इस वीकेंड का वॉर में सलमान खान दोनों की दोस्ती पर सवाल उठाने वाले हैं। इसके अलावा सलमान, चाहत पांडे से भी करण और शिल्पा के रिश्ते पर सवाल करेंगे। गौरतलब है कि अपने मतलब के गेम की वजह से शिल्पा को लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं, जबकि करणवीर इस वक्त बिग बॉस 18 के हीरो बन गए हैं। उनके आगे बिग बॉस के लाडले विवियन की पॉपुलैरिटी भी फीकी पड़ रही है।