---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टाइम गॉड Shrutika ने नॉमिनेशन में किया ‘खेला’, देखते रह गए Chum और Karan

Time God Shrutika Nominates Whole Housemates: 'बिग बॉस 18' में श्रुतिका अर्जुन ने बड़ा खेला कर दिया है। श्रुतिका ने टाइम गॉड बनते ही पूरा का पूरा गेम ही बदल दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Dec 19, 2024 13:29
Time God Shrutika Nominates Whole Housemates
Time God Shrutika Nominates Whole Housemates

Time God Shrutika Nominates Whole Housemates: ‘बिग बॉस 18’ के घर में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ जिसमें श्रुतिका जीतकर घर की नई टाइम गॉड बन गई। अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनते ही पूरा का पूरा खेल ही पलटकर रख दिया है। उन्होंने पूरे घर को ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। आखिर श्रुतिका ने ऐसा क्यों किया, चलिए आपको बताते हैं।

राशन के लिए नॉमिनेट हुए सभी

दरअसल टाइम गॉड बनते ही श्रुतिका अर्जुन ने पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया है। ‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक श्रुतिका अर्जुन को पहले तो बिग बॉस ने जोर से लताड़ लगाई है, क्योंकि उन्होंने घर के राशन से ऊपर नॉमिनेशन्स को लेकर होने वाले बदलावों को चुना। इसके लिए बिग बॉस ने उन्हें जमकर डांटा है। इसके बाद बिग बॉस ने श्रुतिका को टाइम गॉड होने के नाते एक ऑप्शन दिया जिसमें उन्हें ये फैसला लेना था कि वो घर राशन लेकर पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहेंगी या फिर वो ऐसा ना करके घर का राशन त्याग देंगी।

---विज्ञापन---

श्रुतिका ने घर को किया नॉमिनेट

श्रुतिका अर्जुन ने फैसला किया वो पूरे घर को नॉमिनेट करेंगी ताकि घर में उनके टाइम गॉड होते हुए राशन आ सके और खाने की कमी ना हो। श्रुतिका के इस फैसले पर आधे घरवाले उनके साथ नजर आए लेकिन बाकी के घरवाले खासकर जो नॉमिनेट नहीं थे वो उनसे बहुत खफा नजर आए। श्रुतिका के इस फैसले पर कई लोग उनके खिलाफ आ गए।

एडिन ने की श्रुतिका की मदद

आपको बता दें श्रुतिका को टाइम गॉड बनाने में सबसे ज्यादा योगदान एडिन रोज का रहा। एडिन रोज ने टास्क में सबसे ज्यादा फल इकट्ठे किए और लाकर श्रुतिका की बास्किट में डाल दिए। एडिन को ही सबसे ज्यादा बार फल चुराने का मौका भी मिला क्योंकि उस टास्क के कर्ता-धर्ता रजल दलाल ही थे जो इस वक्त एडिन के ही काफी क्लोज हैं। एडिन रोज को रजत ने सबसे ज्यादा बार अंदर जाने दिया और इस वजह से एडिन सबसे ज्यादा फल चुराने में कामयाब रहीं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Shrutika के टाइम गॉड बनते ही हुआ खेला, इन 5 लोगों ने पलट दी बाजी!

First published on: Dec 19, 2024 11:51 AM

संबंधित खबरें