Rajat Dalal In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इस बार अपनी बायसनेस को लेकर काफी चर्चा बटोर रहा है। इस सीजन में कई अनफेयर एविक्शन देखने को मिले हैं। अब चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं। चाहत के बेघर होते ही मेकर्स का बायस्ड प्लान भी एक्सपोज हो गया है। रजत दलाल को बचाना और चाहत पांडे को घर से निकालना इसके पीछे बिग बॉस का पूरा गेम प्लान था जिसका खुलासा फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि घरवालों के वोटिंग के आधार पर रजत दलाल का एविक्शन तय था। इसके बावजूद वह सेफ हो गए और फिनाले में पहुंच गए। इसके पीछे पूरा गणित क्या है, आइए जानते हैं…
मेकर्स ने कर दिया खेल
बता दें कि बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते में डबल एलिमिनेशन पहले से तय था। सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि पहला एविक्शन जनता के वोटों के आधार पर और दूसरा एविक्शन घरवालों के वोटों के आधार पर हो सकता है। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स श्रुतिका, चाहत पांडे और रजत दलाल को सेफ करने के लिए वोटिंग लाइन मंगलवार आधी रात से बुधवार दोपहर तक खुली थीं। इस वोटिंग के आधार पर बीते एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन एलिमिनेट हो गईं।
Chahat Pandey has been EVICTED from the Bigg Boss 18 house due to fewer votes just before the FINALE week.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 11, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Eisha Singh के लिए कब-कब बायस्ड हुए Bigg Boss? टॉप 5 में लाने के लिए चला बड़ा दांव
रजत का एविक्शन था तय
फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के ट्वीट के मुताबिक, रजत दलाल का एविक्शन लगभग तय था। शो के दौरान करणवीर मेहरा भी घरवालों के साथ रजत को बेघर करने की प्लानिंग बनाते हुए दिखे थे। खुद रजत भी विवियन से कहते दिखे थे कि दूसरा एविक्शन अगर घरवालों की वोटिंग से हुआ तो करण का ग्रुप मुझे निकालने का प्लान बना रहा है। फैंस को झटका तब लगा जब रजत नहीं बल्कि चाहत पांडे बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो गईं।
Rajat Dalal’s eviction strategy was quite predictable and widely discussed on social media. Even the channel knew that if internal voting happened, Rajat would be out.
However, due to the heavy criticism online, the makers changed their plan and instead evicted Chahat…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 11, 2025
चाहत का एविक्शन क्यों हुआ
दरअसल, मेकर्स जानते थे कि घरवालों की वोटिंग से रजत दलाल का बेघर होना तय है। इसलिए उन्होंने प्लान में बदलाव करते हुए चाहत पांडे को एलिमिनेट कर दिया। यह अनफेयर एविक्शन है, जिसे लेकर फैंस बिग बॉस को काफी ट्राेल भी कर रहे हैं। चाहत को एविक्ट करने के पीछे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका सीधा कारण उनकी मां हैं। जाहिर है कि चाहत की मां ने फैमिली वीक में अविनाश मिश्रा को काफी लताड़ा था। इसके बाद से चाहत लगातार मेकर्स के निशाने पर रही हैं।