Nyra Banerjee Eviction Interview: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18′ में आए दिन नए-नए ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स बेघर हो गए, पहले मुस्कान बामने को मिड वीक एविक्ट किया गया था, इसके बाद टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बाहर आते ही नायरा बनर्जी का कुछ कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा फूट पड़ा है। साथ ही उन्हें बहुत दुख है कि वो अब जब गेम को समझ रही थीं तभी उनका एविक्शन हो गया। क्या कुछ कहा है नायरा बनर्जी ने, चलिए आपको बताते हैं।
एविक्शन के बाद रोने लगीं नायरा
‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर होते ही नायरा बनर्जी का कुछ कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे अभी गेम समझ में आना शुरू हुआ था और मैं अभी ही घर से बेघर हो गई इसलिए मुझे बहुत दुख हो रहा है। नायरा अपने एविक्शन से काफी दुखी हैं। उनका कहना है कि अगर वो थोड़ा और रुक जाती तो उनका गेम काफी स्ट्रॉन्ग हो जाता। इस दौरान नायरा बनर्जी ने घरवालों की पोल भी खोलकर रख दी है। अपने एविक्शन इंटरव्यू में नायरा बनर्जी काफी दुखी नजर आईं। वो रोते हुए नजर आईं।
#NyrraaMBanerji is feeling sad as she couldn’t make use of the opportunity she got in #BiggBoss18. Be strong Nyrraa, you will get better opportunities soon pic.twitter.com/pycy6Ia1BN
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) October 28, 2024
---विज्ञापन---
नायरा ने करणवीर को बताया असली विलेन!
नायरा बनर्जी ने कहा कि अविनाश मिश्रा को तो यूं ही विलेन समझा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो अविनाश को बाहर से जानती हैं वो दिल के बहुत साफ हैं। नायरा ने कहा कि ‘मुझे कभी-कभी उसके रिएक्शन्स समझ नहीं आते थे लेकिन जब मैं उससे जाकर बात करती थी तो वो मुझे बताता था कि उसे लोगों ने काफी पोक किया है। उससे आकर लोग पंगा लेते थे, इसलिए उसके ऐसे रिएक्शन्स देखने को मिलते थे। करणवीर उसे फालतू में ही पोक करता रहता है। मुझे समझ में नहीं आता कि अगर आपको पापा-पापा कहकर उसे गुस्सा दिलाना है तो उसे डिसीपलीन में भी रखो ना फिर।’
Avinash was never the villain of the house! The real story? Kv, Shilpa, Chahat, and others kept pushing his buttons. Straight from the Bigg Boss house after eviction, truth revealed – Nyra Banerjee#AvinashMishra.#Avisha #BiggBoss18https://t.co/OoeLuEJmiq
— 𝐊𝐑𝐑𝐈𝐒𝐇 (@Krrish_icon) October 28, 2024
अविनाश मिश्रा की जमकर की तारीफ
आगे बात करते हुए नायरा ने कहा कि घर में कुछ लोग हैं जो चाबी लगाने का काम करते हैं। जबकि अविनाश मिश्रा ने बहुत पहले से ही लोगों की गेम को भांप लिया था। उन्हें पहले से ही समझ में आ गया था कि कौन किस तरह का गेम खेल रहा है। नायरा ने कहा कि चाहत पांडे का भी उन्हें समझ में नहीं आता कि अगर उन्हें अविनाश से कोई दिक्कत है तो तुरंत क्यों नहीं कहतीं।
यह भी पढ़ें: ‘Ratan Tata ने मुझसे मांगे पैसे, यकीन नहीं हुआ’, KBC 16 में दोस्त को याद कर भावुक हुए Amitabh Bachchan