Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव में है, शो का विजेता 19 जनवरी को मिल जाएगा। शो का विनर कौन बनेगा, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन उससे पहले शो में एक और मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा। अभी हाल ही में शो में श्रुतिका का मिड वीक एविक्शन देखने को मिला, जिसके बाद वीकेंड का वार पर चाहत भी घर से बाहर हो गईं। अब एक और एविक्शन के बाद शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं आखिर वो कौन सा कंटेस्टेंट है जिसपर फिनाले वीक में एविक्ट होने का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा है।
शो में होगा मिड वीक एविक्शन
फिनाले से महज 3 दिन पहले शो में एक आखिरी बार एविक्शन देखने को मिलेगा, जिसके बाद 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है। शो में फिलहाल 7 कंटेस्टेंट्स हैं और फिनाले में 6 या फिर 5 कंटेस्टेंट्स ही एंट्री करेंगे। यानी साफ है मिड वीक एविक्शन में एक या दो कंटेस्टेंट्स का पत्ता कटना तय है। बिग बॉस 24*7 के एक्स पोस्ट की मानें तो इस एविक्शन के बाद शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे।
#BiggBoss18 : There will be a mid-week eviction in the finale week as well, let’s see if there is a top 5 or top 6 this time?
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 11, 2025
---विज्ञापन---
इस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा खतरा
चाहत पांडे के एविक्शन के बाद शो में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग फिलहाल ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं। अब मिड वीक एविक्शन में सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर के ऊपर। जी हां, शो के टॉप 4 में अविनाश, करणवीर, रजत और विवियन का जाना एकदम तय है। जनता के वोटों और शो में योगदान के आधार पर इन चारों को ग्रैंड फिनाले में देखा जाएगा। अब बचीं 3 फीमेल कंटेस्टेंट्स जिनमें शिल्पा, चुम और ईशा का नाम शामिल है। इन तीनों में से ईशा और शिल्पा पहले आए वोटिंग ट्रेंड में बॉटम में रहे हैं, इसलिए इन्हीं पर बेघर होने की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है।
वीकेंड का वार पर धमाका
वीकेंड का वार पर शो में आज इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह शिरकत करेंगे। सलमान खान से तीनों मुलाकात करके जमकर मस्ती करने वाले हैं। तीनों खिलाड़ी घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेट भी खेलते हुए नजर आएंगे।
#WeekendKaVaar Tomorrow#BiggBoss18 @BB24x7_ pic.twitter.com/aJ2Mjc5aCZ
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 11, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले आ गई टॉप 5 कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट, जनता ने इसे बताया विनर