---विज्ञापन---

Rajat Dalal समेत इन 5 कंटेस्टेंट का इविक्शन शॉकिंग, ‘Elvish Army’ भी फेल

Bigg Boss 18 5 Shocking Eviction: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आ गया है, इससे पहले आज हम ये जान लेते हैं कि वो कौन से 5 कंटेस्टेंट हैं जिनका इविक्शन शॉकिंग रहा। आइए जल्दी से नाम जान लेते हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 20, 2025 01:01
Share :
Bigg Boss 18 5 Shocking Eviction
Bigg Boss 18 5 Shocking Eviction

Bigg Boss 18 5 Shocking Eviction: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का आगाज 5 अक्टूबर 2024 को हुआ था, जिसमें 18 कंटेस्टेंट आए थे, इसके बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री में 5 और आए। अबव ग्रैंड फिनाले का दिन आ गया है, 19 जनवरी को विनर का नाम सामने आ जाएगा। अभी घर में 23 में से कुल 6 कंटेस्टेंट बचे हैं जिनके नाम हैं विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा। पहले हफ्ते से ही इविक्शन का सिलसिला शुरू हो गया था, कुछ की तो उम्मीद थी वहीं कुछ एलिमिनेशन ऐसे रहे हैं जो शॉकिंग रहे हैं। आज हम आपको उन 5 कंटेस्टेंट के बारे में जिनके जाने पर 440 वॉट का शॉक लगा।

1. रजत दलाल

बिग बॉस 18 में रजत दलाल ग्रैंड फिनाले तक आए, लेकिन कहीं न कहीं कोई ऐसी चूक हो गई की वो जीतते-जीतते रह गए। कहा तो ये जा रहा था कि वो शो में विनर बनने वाले हैं। लेकिन रजत का शॉकिंग इविक्शन किसी को हजम नहीं हो रहा। एल्विश की आर्मी ने भी उनके लिए खुलकर सपोर्ट किया लेकिन अफसोस की वो ट्रॉफी जीत नहीं पाए।

---विज्ञापन---

2. दिग्विजय राठी

अगर बिग बॉस 18 के शॉकिंग इविक्शन की बात करें तो सबसे ज्यादा शॉकिंग तो दिग्विजय राठी का इविक्शन ही था। किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि वो इतनी जल्दी घर से बेघर हो जाएंगे। सिर्फ टाइम गॉड बनी श्रुतिका अर्जुन की वजह से ही वो बाहर हुए क्योंकि उन्होंने रैंकिंग लिस्ट में उन्हें आखिर में रखा था। अगर जनता के वोटों के आधार पर इविक्शन होता तो वो टॉप में होते और इविक्ट कोई और होता ये बात खुद सलमान खान ने भी कही थी। घरवालों की वोटिंग में सबसे कम वोट मिलने की वजह से दिग्विजय राठी का मिड वीक इविक्शन हुआ जो बहुत ही शॉकिंग था।

यह भी पढ़ें: Bigg boss 18 के फिनाले का schedule रिवील, जानें परफॉर्मेंस से इविक्शन की पूरी डिटेल

3. चाहत पांडेय

इस लिस्ट में अगला नाम है चाहत पांडेय का जो बिग बॉस 18 का शॉकिंग इविक्शन कहा जा सकता है। सोलो खेलने वाली इस कंटेस्टेंट ने फिनाले के पास आकर बेघर होने का दर्द सहन किया। 14वें हफ्ते में आकर चाहत का मिड-वीक इविक्शन हुआ जो हर किसी से लिए हैरान करने वाला था। उनकी जगह अगर किसी को बाहर होना चाहिए था वो थीं ईशा सिंह।

4. एलिस कौशिक

बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक का इविक्शन भी शॉकिंग था। जबकि ग्रैंड फिनाले के प्रीमियर पर एलिस कौशिक को टॉप 2 फाइनलिस्ट के तौर इंट्रोड्यूस किया था। लेकिन एलिस का इतनी जल्दी इविक्शन होना किसी शॉक्ड से कम नहीं था, क्योंकि उस समय घर में और भी कमजोर कंटेस्टेंट थे जो बाहर हो सकते थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Finale में दिखेंगे ये दो सरप्राइज, सामने आई पहली झलक

5. नायरा बनर्जी

बिग बॉस 18 के घर में कुल 23 कंटेस्टेंट आए जिनमें से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री के नाम भी शामिल थे। आज हम इस सीजन के शॉकिंग इविक्शन की बात कर रहे हैं। इस लिस्ट में नायरा बनर्जी का नाम भी शामिल है जो शो की शुरुआत में ही घर से बाहर हो गईं। हालांकि वो टीवी का फेवरेट चेहरा थीं, लेकिन इतनी जल्दी बेघर होना कहीं न कहीं शॉकिंग था। उनकी जगह घर में और भी कंटेस्टेंट थे जो बाहर हो सकते थे।

6. श्रुतिका अर्जुन

श्रुतिका अर्जुन का इविक्शन भी शॉकिंग ही था, क्योंकि उनका खेल सभी को काफी पसंद आ रहा था। उन्होंने बतौर एंटरटेनर भी घर में सभी को हंसाया तो मास्टरमाइंड बन अपना खेल भी दिखाया। श्रुतिका की जगह ईशा का इविक्शन होता तो वो शॉकिंग नहीं होता क्योंकि वो तो अविनाश मिश्रा के दम पर ही घर में टिकी रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale: आखिरी रैंकिंग में विनर में ‘खेला’, Eisha Singh का नाम गायब

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 19, 2025 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें