‘बिग बॉस 18’ फेम चाहत पांडे को लेकर एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आ रही है। चाहत पांडे के घर पर पुलिस ने कुर्की की है। ये जानकर आपको भी झटका लगा होगा, लेकिन सच यही है। अब अचानक ये सब क्यों किया गया? आखिर माजरा क्या है? ये भी जान लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार शाम को टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे के घर अचानक पुलिस आ गई और उन्होंने एक्ट्रेस की मां का सामान जब्त कर लिया।
नहीं चुकाया कार का लोन
दरअसल, ये मामला एक लोन से जुड़ा हुआ है, जिसे चुकाने में एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां नाकामयाब रही थीं। उनके लोन ना चुकाने पर ही कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये केस करीब 6 साल पुराना बताया जा रहा है। जब चाहत पांडे की मां ने कार खरीदने के लिए करीब 2 लाख 40 हजार रुपये का लोन लिया था। लोन लेने के बाद वो उसे चुका नहीं सकीं और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा।
कोर्ट ने चाहत पांडे की मां के खिलाफ लिया एक्शन
अब जब कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई, तो उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। एक्ट्रेस के घर पुलिस ने अचानक आकर फर्नीचर समेत बाकी घरेलू सामग्री कुर्क कर लिया। अब इस मामले पर फाइनेंस कंपनी की तरफ से एक वकील ने रिवील किया है कि चाहत पांडे की मां भावना ने साल 2019 में कार के लिए 2 लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया था। ब्याज लगाकर ये रकम 4 लाख 62 हजार रुपए हो गई थी, लेकिन उन्होंने ये पैसे नहीं दिए, जिस पर कंपनी ने वकील के जरिए कोर्ट में याचिका लगाई थी।
यह भी पढ़ें: ‘कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो’, Sajid Khan की गंदी डिमांड का मशहूर एक्ट्रेस ने फोड़ा भांडा
पुलिस बल की मदद से जब्त किया सामान
कोर्ट ने पूरी राशि देने का आदेश दिया, फिर भी भावना पांडे ने ये पैसे जमा नहीं करवाए। ऐसे में कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी कर दिया। आपको बता दें, इससे पहले भी कुर्की करने के लिए टीम 2 बार एक्ट्रेस के घर गई थी, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाई। अब कोर्ट ने पुलिस बल की मदद से कुर्की का आदेश दिया और शनिवार को ये एक्शन लिया गया।