---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में Chahat Pandey के 5 झूठ एक्सपोज, रिश्तों के नाम पर खेला गेम

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे के 5 बड़े झूठ एक्सपोज हो गए हैं। शुरू से अभी तक चाहत ने जो भी चीजें फेक की हैं, वो अब पूरी दुनिया के सामने आ गई हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 8, 2025 12:32
Share :
Bigg Boss 18 Chahat Pandey
Bigg Boss 18 Chahat Pandey

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में चाहत पांडे (Chahat Pandey) जैसे-तैसे फिनाले के करीब पहुंच चुकी हैं। वो अपने गेम से न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को चख्मा दे रही हैं, बल्कि दर्शक भी चाहत की चाल देखकर भौचक्के रह गए हैं। हालांकि, बिग बॉस ने चाहत की कुछ चालाकियां और झूठ सभी को दिखाकर उन्हें पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है। इस शो में चाहत के एक से बड़े एक झूठ सामने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं उनके 5 ऐसे झूठों के बारे में जो इस शो में रिवील हो गए हैं।

चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड

चाहत पांडे ने इस शो में एक इमेज बनाई हुई है जो पूरी तरह से फेक है। इस शो में वो सिर्फ इंडियन कपड़ों में नजर आती हैं और वो ये इमेज बनाना चाहती हैं कि वो बेहद संस्कारी हैं। जबकि सोशल मीडिया पर चाहत की ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं जिनमें वो छोटे कपड़ों में नजर आ रही हैं। इसके अलावा फैमिली वीक में चाहत की मां ने कहा था कि उनकी बेटी का न कोई बॉयफ्रेंड था और न ही कभी होगा। ये दावा भी एकदम खोखला निकला। चाहत को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने एक्सपोज किया है। सेट पर 5 साल की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए उनकी एक तस्वीर लीक हो गई।

---विज्ञापन---

अविनाश से झगड़े की वजह

अविनाश मिश्रा के साथ चाहत की कई सालों से बन नहीं रही है। चाहत की मां ने जब उनसे सवाल किया था तो उन्होंने अपनी मां को इसका झूठा कारण दिया था। फैमिली वीक पर ही चाहत की मां ने रिवील किया था कि चाहत ने उन्हें बताया है कि अविनाश लड़कीबाज है और इसलिए उनकी आपस में नहीं बनती। दूसरी तरफ अविनाश को सपोर्ट करने के लिए घर की सारी लड़कियां खड़ी थीं, जिसका मतलब साफ है कि अविनाश को लेकर चाहत ने अपनी मां को झूठ बोला था।

अविनाश के बर्थडे का सच

अविनाश मिश्रा के बर्थडे पर चाहत ने उन्हें सबसे पहले विश किया था। चाहत ने उन्हें ये भी बता दिया था कि बाकी सभी घरवाले उन्हें विश करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। चाहत ने ये सब एक्साइटमेंट या प्यार में नहीं किया था, बल्कि वो तो उनसे बदला लेना चाहती थीं और उनकी खुशियां बर्बाद करना चाहती थीं। चाहत की ये ईवल साइड भी बिग बॉस सबके सामने ला चुके हैं।

---विज्ञापन---

टाइम गॉड से दोस्ती

चाहत पांडे के इस रियलिटी शो में बेहद कम दोस्त बने हैं। लेकिन जब भी कोई टाइम गॉड की पोजीशन पर आता है तो उसके साथ चाहत का रिश्ता अचानक अच्छा हो जाता है। चाहत हर बार टाइम गॉड को अपने जाल में फंसाकर नॉमिनेशन से खुद को बचा लेती हैं। उनका ये प्लान भी अब पूरी दुनिया को पता लग गया है।

यह भी पढ़ें: Game Changer Advance Booking में ‘धाकड़’ कमाई, ‘डाकू महाराज’ से इतना खतरा क्यों?

दुश्मनों से दोस्ती

इस शो में बने रहने के लिए चाहत कोई भी हद पार करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में वो अपने बड़े से बड़े दुश्मन से भी दोस्ती कर सकती हैं, या यूं कहें दोस्ती का झूठा नाटक कर सकती हैं। कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने चाहत को गटर की पैदाइश तक कह दिया था, बावजूद इसके चाहत ने कशिश से दोस्ती की क्योंकि वो अकेली पड़ गई थीं। रजत दलाल (Rajat Dalal) से गहरी दुश्मनी दिखा चुकी चाहत एक बार फिर उनकी सबसे करीबी दोस्त बन गई हैं। इतना ही नहीं अब तो वो विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ भी अच्छा बनने की कोशिश कर रही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 08, 2025 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें