Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इन दिनों अपने ड्रामे को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो में इस वक्त माहौल खूब गरम है और घरवाले जमकर एक-दूसरे के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। शो में अक्सर कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनके बारे में सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा होती है। हाल ही में भी शो में विवियन डीसेना ने ईशा को लेकर एक डायलॉग बोला, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
अविनाश ने ईशा से क्या कहा?
दरअसल, शो में अविनाश मिश्रा, ईशा से कहते हैं कि ट्रोलर्स के गंदे कमेंट्स की आदत डाल लो अब, बाहर जितना अच्छा सुनने को मिलेगा, उता ही गंदा भी। इस पर विवियन कहते हैं कि मुझे एक एक्ट्रेस की बात याद आ रही है, जो उन्होंने इंटरव्यू में कहा था। विवियन ने कहा कि उन्होंने कहा था कि कोई चिंटू चंडीगढ़ में बैठ कर तुम्हारे बारे में क्या सोच रहा है, उससे तुम्हें क्या फर्क पड़ेगा?
विवियन ने किसकी चर्चा की
इस पर ईशा कहती हैं कि अरे मैंने देखा है ये इंटरव्यू, किसका था? इसके आगे विवियन कहते हैं कि ऋचा चड्ढा। हालांकि मेकर्स ने इसको म्यूट कर दिया। इसके बाद ईशा और अविनाश कहते हैं कि हां याद आया, मैंने भी देखा है। ये सच है और इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि अपना काम करते रहो। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी ऋचा चड्ढा के उस इंटरव्यू का वही क्लिप वायरल हो रहा है।
#AvinashMishra to #EishaSingh: Trolls Ke Gande Comments Ki Aadat Daal Lo Ab. Bahar Jitna Accha Sunne Ko Milega Utna Ganda Bhi.#VivianDsena: Mujhe Ek Actress Ki Baat Yaad Rahi Hai Jo Usne Ek Interview Me Kaha Tha, “Koi Chintu Chandigarh Me Baith Kar Tumhare Bare Me Kya Soch… pic.twitter.com/wEidVMcKqN
---विज्ञापन---— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 6, 2024
ऋचा चड्ढा ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋचा चड्ढा से कोई पूछता है कि मैम ये ट्रोल जो हैं, इससे कैसे डील करते हैं। इस पर एक्ट्रेस फट से जवाब देती हैं कि क्यों तुम्हें डील करना है भाई। मेरी बात सुनो, चिंटू चंडीगढ़ में बैठ कर क्या सोच रहा है, तुमको क्या फर्क पड़ेगा। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि क्या फर्क पड़ेगा तुम्हें, कोई क्या सोचता है। ऋचा ने आगे कहा कि चिंटू अपनी भड़ास निकाल रहा है।
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
वहीं, अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि इस वक्त शो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं आ रहे हैं। जी हां, इस हफ्ते फराह खान बतौर होस्ट शो में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Ali Abbas Zafar पर FIR क्यों? Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर पर किसने जड़े आरोप