Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक मिल चुका है। कंगना रनौत जब शो में गेस्ट बनकर आईं, तो उन्होंने रिवील कर दिया कि बाहर किन मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स को पसंद किया जा रहा है? इस लिस्ट में कहीं भी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का नाम नहीं था और इससे उन्हें झटका लगा है। अविनाश का चेहरा ही बता रहा था कि वो इस बात से कितने जेलस हैं कि टॉप 2 में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) हैं।
अविनाश ने दोस्तों को छोड़ दुश्मनों से मिलाया हाथ?
अब लगता है कि इस सदमे के बाद अविनाश मिश्रा जीतने के लिए अपना गेम प्लान बदलने वाले हैं। अब हो सकता है कि अविनाश अपना ग्रुप तोड़ दें। वैसे भी ग्रुप तो सिर्फ कहने के लिए है क्योंकि अविनाश अक्सर विवियन के खिलाफ खेलते हुए ही नजर आते हैं और उनकी लॉयल्टी सिर्फ ईशा सिंह (Eisha Singh) के लिए ही दिखाई देती है। अब एक क्लिप सामने आया है जिसे देखने के बाद दर्शक भी चौंक सकते हैं। इस वीडियो में अविनाश अपने दुश्मनों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
अविनाश के नए ग्रुप में किस-किस को मिलेगी एंट्री?
अविनाश मिश्रा को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो नए समीकरण बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे पहले अविनाश-चाहत पांडे (Chahat Pandey) से हाथ मिलाते हैं और कहते हैं कि अब साथ रहते हैं क्योंकि हम दोनों कहीं नहीं दिख रहे हैं। इसके बाद वो श्रुतिका अर्जुन से हाथ मिलाते हैं और कहते हैं कि अब मैं अपना नया ग्रुप बना रहा हूं। अब अविनाश के नए ग्रुप में किस-किसको एंट्री मिलने वाली है? वो नाम भी रिवील हो गए हैं। अविनाश ने चाहत और श्रुतिका के अलावा शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और रजत दलाल (Rajat Dalal) को अपने नए ग्रुप में शामिल करने की बात कही है।
Avinash karna chahte hai Chaahat aur Shrutika se dosti!
Kya hai iss par undono ka reaction? 👀---विज्ञापन---Jaanne ke liye dekhiye #24HrsChannel of #BiggBoss18, now streaming exclusively on JioCinema Premium @Avinash_galaxy @Shrutika_arjun #ChaahatPandey #BB18 #BiggBoss18onJioCinema… pic.twitter.com/CaKVUZQoDZ
— JioCinema (@JioCinema) December 31, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के 5 कंटेस्टेंट्स दे चुके हैं बालों की कुर्बानी, Rajat-Karan को लेना चाहिए सबक
कन्वीन्यन्स के लिए दोस्तों को धोखा देंगे अविनाश?
इसके बाद अविनश ने करण के साथ घोड़े पर बैठने से भी इंकार कर दिया और साफ-साफ कहा कि अब विवियन के साथ बैठो। हालांकि, इस दौरान ईशा कहती हैं कि अब मैं बैठा करूंगी घोड़े पर। अविनाश मजाक में कहते हैं कि कन्वीन्यन्स के लिए नया ग्रुप बनाया है। अभी तो वो फिलहाल मजाक में इस तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन वक्त आने पर अविनाश मिश्रा कुछ भी कर सकते हैं। वैसे भी ये ग्रुप तभी तक टिका है जब तक विवियन अपनी आंखें बंद करके बैठे हैं क्योंकि ईशा और अविनाश तो पहले ही गद्दारी कर चुके हैं।