Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ अब दिन पर दिन बेहद इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। हर रिश्ता नए दिन के साथ बदलता जा रहा है। अब कौन किसकी साइड पर है ये न तो कंटेस्टेंट्स समझ पा रहे हैं और न ही दर्शक पता लगा पा रहे हैं। अचानक से अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का झुकाव करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और उनके ग्रुप की तरफ देखने को मिल रहा है और भाई-भाई बोलकर वो लगातार विवियन डीसेना की पीठ पर खंजर घोंपते जा रहे हैं। एक ही हफ्ते में अविनाश ने दो बार विवियन को धोखा दे दिया है।
दोस्त-दोस्त को करेंगे चीट
वहीं, अब घर में एक और मजबूत रिश्ता बिखर सकता है। अब ऐसा लगता है सभी ने शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की राह पकड़ ली है। हर कोई अपने ही दोस्तों को बलि का बकरा बना रहा है। अब अविनाश के बाद श्रुतिका भी अपने सबसे अच्छे दोस्त से दगा करती हुई नजर आएंगी। अब ये धोखेबाजी एक टास्क में देखने को मिलेगी, जिसमें बिग बॉस ने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को खुद को बचाने का आखिरी मौका दिया है। इस टास्क में श्रुतिका और अविनाश अपने करीबी दोस्तों को हराकर उन्हें चीट कर देंगे।
श्रुतिका की वजह से नहीं बच पाए बग्गा
दरअसल, इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तस्वीर उठाकर टाइम गॉड अविनाश मिश्रा तक पहुंचानी है। जिस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तस्वीर आखिर में अविनाश तक पहुंचेगी वो खुद को सुरक्षित करने की रेस से बाहर हो जाएगा। इस दौरान श्रुतिका अपने दोस्त बग्गा जी बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन चुम जो करण वीर मेहरा को बचा रही हैं उनके साथ मिल जाती हैं और बग्गा की जगह इस टास्क में करण की जीत होती है।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के मन्नत में होगा बड़ा बदलाव, 25 करोड़ खर्च कर बनाएंगे और भी आलीशान
अविनाश की हरकत पर बिलख-बिलखकर रोईं ईशा
सबसे ज्यादा भयानक धोखा तो अविनाश देंगे, जिसके बाद ईशा सिंह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आएंगी। दरअसल, ईशा अपने दोस्त विवियन को बचाने के लिए खेल रही थीं, लेकिन अविनाश-विवियन की फोटो पानी में फेंक देते हैं। ईशा कहती रह जाती हैं कि वो आखिरी में नहीं आईं लेकिन अविनाश उनकी बात पर यकीन नहीं करते और विवियन को फिर से धोखा दे देते हैं।