---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17 में दिखा ऐसा ‘छुपा रुस्तम’, चर्चा में बिल्कुल नहीं पर बन सकता है विनर

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस के घर में एक ऐसा छुपा रुस्तम है जो शो जीत सकता है। इस कंटेस्टेंट के नाम पर कोई कयास नहीं लगाए जा रहे पर वो जीत के काफी करीब हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jan 26, 2024 20:36
Bigg Boss 17 Winner
बिग बॉस के घर में एक छुपा रुस्तम है। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर फैंस का क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले की डेट पास आ रही है लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ रही है। इस बार शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी ये इस वक्त बड़ा सवाल है जो पूरे देश के दिल और दिमाग में चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में यहां तक पहुंचने के लिए पूरी जान लगा दी है। दिल, दिमाग और दम लगाने के बाद मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अरुण महाशेट्टी (Arun Mahashetty) फिनाले वीक तक पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर Playboy मॉडल Masuimi Max की घर से मिली लाश, निधन से फैंस भी सन्न

---विज्ञापन---

ये हो सकता है विनर!

टॉप 5 में शामिल होने के लिए इन सभी ने कड़ी मेहनत की है। वहीं, सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए विनर के तौर पर दो नाम लगातार सामने आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे जो टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं उन्हें सेलिब्रिटीज का काफी सपोर्ट मिल रहा है जिसे देखते हुए ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस बार ट्रॉफी उनके हाथ लग सकती है। वहीं, टीवी की बहुओं को ट्रॉफी मिलना आम बात है ऐसे में उनके चांस और भी बढ़ जाते हैं। दूसरी तरह कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की फैन फॉलोइंग को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनका ये शो जीतना तय है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने इतनी ज्यादा है कि उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा है।

कौन है बिग बॉस 17 का छुपा रुस्तम?

वैसे भी बिग बॉस 16 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब MC Stan अपने फॉलोअर्स की वजह से शो जीतने में कामयाब हुए थे। लेकिन क्या आपने सोचा है अगर इन दोनों के अलावा कोई शो जीतता है तो वो कौन होगा। अगर आपको लग रहा है कि वो अभिषेक होंगे क्योंकि उन्होंने  लड़ाई-झगड़े किए हैं या फिर लव एंगल और अग्रेशन दिखाया है तो सकता है कि आप गलत हों। वहीं, मनारा भी शो में हर तरह से खुद  को झोंक चुकी हैं। लेकिन अरुण महाशेट्टी बिना ज्यादा कुछ करे यहां तक पहुंच गए। वो बिग बॉस 17 के छुपे रुस्तम निकले हैं। उन्हें देखकर तो ऐसा लग रहा था कि शो की शुरुआत में ही उनकी एग्जिट हो जाएगी लेकिन फिनाले तक उन्होंने चुप-चाप अपनी जगह बना ली।

क्या अरुण के हाथ लगेगी ट्रॉफी?

अरुण महाशेट्टी सुमड़ी में खेलते-खेलते कब फिनाले की रेस में इतना आगे निकल गए ये वाकई शॉकिंग है। ऐसे में इस अंडरडॉग के हाथ अगर बिग बॉस 17 की ट्रॉफी भी लग जाए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। वो अपने फैंस की बदौलत शो में आगे तक पहुंच गए हैं और वही फैंस उन्हें शो का विजेता भी बना सकते हैं। यानी बाकी सब चने चबाते रह जाएंगे और वो शांति से ट्रॉफी उठाकर इतिहास रच देंगे। खैर ऐसा होता है या नहीं ये तो 28 जनवरी को ही पता चलेगा।

First published on: Jan 26, 2024 08:36 PM

संबंधित खबरें