Vicky Jain Finale Funny Moment: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन की विनर की ट्रॉफी का खिताब मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम किया। वहीं अंकिता लोखंडे तीसरे स्थान पर रहीं। अंकिता ने शो में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी। पूरे शो के दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की लड़ाई काफी चर्चित थी। कई बार अंकिता अपने सास के तानों को लेकर परेशान रहती थीं। वहीं कई बार विक्की जैन जब किसी दूसरी लड़की से बात करते तो अंकिता इनसिक्योर हो जाती थीं। इस बीच कल फिर से ग्रैंड फिनाले में विक्की ने कुछ ऐसा किया जिसे देख अंकिता हैरान रह गईं। विक्की ने अंकिता की जगह किसी और को पत्नी बनाने का फैसला लिया और तो और अपनी मां से भी उसे मिलवाया।
विक्की ने किसको बनाया अपनी पत्नी?
अब आप भी सोच रहे होंगे ऐसा विक्की ने क्यों किया? तो आपको बता दें, ग्रैंड फिनाले में जब रिजल्ट से पहले भारती और हर्ष फैंस को अपनी बातों से एंटरटेन कर रहे थे तब उन्होंने विक्की जैन को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें भारती का बेटा बनना था और मन्नारा को अपनी पत्नी मानना था। अब क्या ये सुनते ही विक्की भैया तुरंत पहुंच गए मन्नारा के साथ स्टेज पर और उन्होंने सीन को क्रिएट किया। सबसे पहले भारती विक्की से बोलती हैं, ‘विक्की ये क्या कर रहा है बेटा, इसको ये तक नहीं पता ब्लाउज के साथ क्या पहनना है।’ भारती आगे कहती हैं, इससे तो हमारी अंकिता ठीक है। फिर ये सुन विक्की कहते हैं, नहीं मां ये भी अच्छी है।
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17 में सास के तानों से चिढ़ीं अंकिता लोखंडे
कैसा था अंकिता का रिएक्शन?
साथ ही मन्नारा अपनी तारीफ में कहती हैं, मैं खाना बना सकती हूं, अंकिता सिर्फ साड़ी पहन सकती हैं। इसके बाद भारती कहती हैं, विक्की मुझे कुछ तीखी चीज दे मैं इसे मारना चाहती हूं। फिर लास्ट में विक्की कहते हैं, अपना आशीर्वाद दो मां। दूसरी तरफ मन्नारा उठती हैं और कहती हैं कि तुझे मैंने मान लिया है अपना भैया और सैयां तू रहेगा हमेशा अंकिता का। अंकिता लोखंडे भी सामने से बैठकर ये सीन देखकर मुस्कुरा देती हैं। तीनों की इस एक्टिंग को देख वहां बैठे सभी कंटेस्टेंट भी तालियां बजाने लगते हैं।